ETV Bharat / state

कुम्भ मेला और देवरिया महोत्सव में धमाका करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक पोस्ट के जरिए कुंभ मेले को श्मशान बना देने का मैसेज किया था. फिलहाल पुलिस आरोपी के एक अन्य साथी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

etv bharat
धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार.

देवरिया: पुलिस ने कई मंदिरों में विस्फोट कर उन्हें श्मशान बनाने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नसीरूद्दीन को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर चिरकीहवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस अब इसके दूसरे साथी नवाज शरीफ की तलाश में जुटी है.

धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार.

बता दें कि नसीरूद्दीन और इसके साथी ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज मेला और देवरिया महोत्सव के साथ देश के कई मंदिरों को श्मशान बनाने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुआ था. इस पोस्ट से दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई थी.

इस पोस्ट में ये लिखा-
'सुनो हिंदुस्तान के रखवालों जिस तरह से तुम लोग हम लोगों को हिंदुस्तान से बाहर निकाल रहे हो इसका बदला ऐसे लेंगे'. कुम्भ मेला को श्मशान बना देने की धमकी दी. उन्होंने यह भी लिखा कि मुझे पकड़े जाने का डर नही है. प्रयागराज माघ मेला और देवरिया महोत्सव का भी बुरा हाल होगा.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: पति, पत्नी और तीन महीने के बच्चे के सिर पर लगी गोली, मौत

इस वायरल पोस्ट की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाईं. सर्विलांस की मदद ली गई तो पता चला कि मोबाइल नम्बर 6393666193 से एक स्क्रीन शॉट थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना जयंत सिंह को मिला जो 9517244848 से प्रसारित किया जा रहा था. पुलिस को जांच में पता चला कि यह नम्बर नसीरुद्दीन अंसारी निवासी विशुनपुर चिरकीहवा का है. इसने अपने एक साथी नवाज शरीफ वारसी के साथ मिलकर इस धमकी भरे पोस्ट को लिख वायरल किया था.

एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया कि बीते नवंबर माह में मोबाइल नंबर 9517244848 से सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ था. आरोपी को पकड़े जाने के बाद उसने कबूल किया कि यह पोस्ट उसके मोबाइल से उसके गांव का ही साथी नवाज शरीफ वारसी ने पोस्ट किया था. पुलिस ने नसीरूद्दीन अंसारी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस अब उसके दूसरे साथी नवाज शरीफ की तलाश में जुटी है.

देवरिया: पुलिस ने कई मंदिरों में विस्फोट कर उन्हें श्मशान बनाने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नसीरूद्दीन को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर चिरकीहवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस अब इसके दूसरे साथी नवाज शरीफ की तलाश में जुटी है.

धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार.

बता दें कि नसीरूद्दीन और इसके साथी ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज मेला और देवरिया महोत्सव के साथ देश के कई मंदिरों को श्मशान बनाने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुआ था. इस पोस्ट से दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई थी.

इस पोस्ट में ये लिखा-
'सुनो हिंदुस्तान के रखवालों जिस तरह से तुम लोग हम लोगों को हिंदुस्तान से बाहर निकाल रहे हो इसका बदला ऐसे लेंगे'. कुम्भ मेला को श्मशान बना देने की धमकी दी. उन्होंने यह भी लिखा कि मुझे पकड़े जाने का डर नही है. प्रयागराज माघ मेला और देवरिया महोत्सव का भी बुरा हाल होगा.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: पति, पत्नी और तीन महीने के बच्चे के सिर पर लगी गोली, मौत

इस वायरल पोस्ट की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाईं. सर्विलांस की मदद ली गई तो पता चला कि मोबाइल नम्बर 6393666193 से एक स्क्रीन शॉट थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना जयंत सिंह को मिला जो 9517244848 से प्रसारित किया जा रहा था. पुलिस को जांच में पता चला कि यह नम्बर नसीरुद्दीन अंसारी निवासी विशुनपुर चिरकीहवा का है. इसने अपने एक साथी नवाज शरीफ वारसी के साथ मिलकर इस धमकी भरे पोस्ट को लिख वायरल किया था.

एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया कि बीते नवंबर माह में मोबाइल नंबर 9517244848 से सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ था. आरोपी को पकड़े जाने के बाद उसने कबूल किया कि यह पोस्ट उसके मोबाइल से उसके गांव का ही साथी नवाज शरीफ वारसी ने पोस्ट किया था. पुलिस ने नसीरूद्दीन अंसारी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस अब उसके दूसरे साथी नवाज शरीफ की तलाश में जुटी है.

Intro:देवरिया प्रयागराज में चल रहे माघ मेला और देवरिया महोत्सव के साथ देश के कई मंदिरों में विस्फोट कर श्मशान बनाने की धमकी देने वाले रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के विशुनपुर चिरकीहवा निवासी नसीरूद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अब इसके दूसरे साथी नवाज शरीफ की तलाश में जुटी है। नसीरूद्दीन और इसके साथी ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज मेला और देवरिया महोत्सव के साथ देश के कई मंदिरो को श्मशान बनाने की धमकी दी थी।


Body:आपको बता दे कि जब से नागरिकता संशोधन बिल कानून बना है तब से विरोध का सिलसिला जारी है वही एक सोशल मीडिया पर भी पोस्ट खूब वायरल हुआ जो देवरिया जिले के थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र में तेज़ी से फैला है जिससे लोगो में दहशत का माहौल बन गया था इस पोस्ट में लिखा गया था कि जिस तरह से हिंदुस्तान के रखवालो हमलोगों को हिंदुस्तान से बाहर निकाल रहे हो इसका बदला ऐसे लेंगे साथ ही कुम्भ मेला को शमशान बना देंगे। तुम्हारे मन्दिरों में भी खूब भीड़ रहती है।

वही आरोपी ने यह भी लिखा है मुझे पकड़े जाने का डर नही है प्रयागराज माघ मेला और देवरिया महोत्सव का भी बुरा हाल होगा।यह वायरल पोस्ट जब पुलिस तक पहुँचा तो हड़कम्प मच गया इसकी जांच में कई टीम लगाई गई सर्विलांस की मदद ली गयी तो पता चला कि मोबाइल नम्बर 6393666193 से एक स्क्रीन शॉट थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना जयंत सिंह को मिला जो 9517244848 से प्रसारित किया जा रहा था।इस वायरल पोस्ट से आपसी सौहार्द पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था ।जब जांच की तह में पुलिस पहुची तो पता चला कि यह नम्बर नसीरुद्दीन अंसारी पुत्र कमरुद्दीन अंसारी निवासी विशुनपुर चिरकीहवा का रहने वाला है इसने अपने एक साथी नवाज शरीफ वारसी के साथ मिलकर इस धमकी भरे पोस्ट को लिख वायरल किया था।Conclusion:हिंदुस्तान वालों कुंभ और मंदिरों को बचा सको तो बचा लो'

एसपी श्रीपति मिश्र ने बताया कि बीते नवंबर माह में मोबाइल नंबर 9517244848 से सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें लिखा गया था, 'इंशाल्लाह हम होंगे कामयाब, सुनो हिन्दुस्तान के रखवालो, जिस तरह तुम लोग हम लोगों को हिन्दुस्तान से निकाल रहे हो, हम इसका बदला लेंगे। ऐसा धमाका करेगें कि दुनिया ओसामा और आईएसआईएस को भी भूल जाएगी। तुम्हारे मंदिरों में आजकल बहुत भीड़ रहती है। बचा लो। कुंभ मेले को इस बार श्मशान बना देंगे बाद में उसने कबूल किया कि यह पोस्ट उसके मोबाइल से उसके गांव का ही साथी नवाज शरीफ वारसी पुत्र रियासत अली वारसी ने पोस्ट किया था। पुलिस ने नसीरूद्दीन अंसारी के खिलाफ धारा 153 ए, 505 1 ख/507 व 66 च आईटी एक्ट 7 सीएलएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अब उसके दूसरे साथी नवाज शरीफ की तलाश में जुटी है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.