प्रयागराज: जिले के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में नर्स को कमरे में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है. नर्स का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने बिना किसी बात के ही नर्स की पिटाई कर दी. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
आरोप है कि अस्पताल के हड्डी हड्डी रोग विभाग में थोड़ी सी बात पर जूनियर डॉक्टर महेंद्र सिंह ने नर्स को थप्पड़ जड़ दिया. जैसे ही इसकी सूचना राज्य नर्सेज संघ को मिली तो कामकाज ठप कर नर्स प्रशासनिक भवन पर धरने पर बैठ गईं और आरोपित डॉक्टरों को निलंबित करने की मांग करने लगी.
संघ की उपाध्यक्ष रानी सिंह का कहना है कि इन डॉक्टरों की गुंडई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यह लोग अक्सर तीमारदार को पीट दिया करते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती. हम तब तक कामकाज नहीं करेंगे तब तक आरोपी डॉक्टर को दंडित नहीं किया जाता है. वहीं सीएमएस अजय सक्सेना का कहना है कि मारपीट की शिकायत आई है, जिसकी जांच की जा रही है. हर कर्मचारी को अपने मर्यादा में रहना चाहिए और हो सके तो आपस में ही बैठकर एक दूसरे से गलती मान लेना चाहिए ताकि अस्पताल की छवि धूमिल न हो.