प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से सोमवार को नोटिस चस्पा किया है. इससे पहले 25 मार्च 2023 को नोटिस चस्पा किया था. मामले में पहली अप्रैल को दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे. वहीं, सोमवार को नोटिस चस्पा करते हुए प्राधिकरण ने स्वयं से भवन गिराने के लिए 15 दिन का समय दिया है, नहीं तो प्राधिकरण खुद भवन को गिराएगा. प्राधिकरण द्वारा भवन को गिराने का देय भू-राजस्व के रूप में वसूला जाएगा.
पूर्व निर्मित भवन में किया जा रहा अवैध निर्माणः डाक चपरासी के माध्यम से गुड्डू मुस्लिम के घर पर नोटिस चस्पा कराया गया है. इसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय अवर अभियंता के स्थल निरीक्षण दिनांक 03 अप्रैल 2023 के अनुसार गुड्डू मुस्लिम द्वारा स्थल पर पूर्व में निर्मित भवन में अवैध निर्माण किया जा रहा है. स्थल पर बना भवन संपूर्ण शेड को कवर करके बनाया गया है, जो भवन उपनिधि का उल्लंघन है.
गुड्डू मुस्लिम को सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया. परंतु गुड्डू मुस्लिम की ओर से न तो कोई स्वामित्व संबंधी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए और ना ही समन मानचित्र विक्रय विलेख तहसील की अनाप्ति, नगर निगम की अनाप्ति प्रस्तुत की गई. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि गुड्डू मुस्लिम अपने भवन का समन मानचित्र स्वीकृति कराने का इच्छुक नहीं है.
15 दिन के अंदर विपक्षी स्वयं भवन ध्वस्त कर लेंः इस प्रकार गुड्डू मुस्लिम द्वारा किए गए अवैध निर्माण को उत्तर प्रदेश नगर निगम नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 धारा 14 व 15 का उल्लंघन माना गया है. इस अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है. अतः गुड्डू मुस्लिम को आदेश दिया जाता है कि अनाधिकृत रूप से किए गए अवैध निर्माण को 15 दिन के अंदर स्वयं ध्वस्त कर ले. अन्यथा प्राधिकरण द्वारा किसी भी कार्य दिवस में ध्वस्त करा दिया जाएगा. प्राधिकरण द्वारा भवन गिराने का देय भू-राजस्व के रूप में वसूला जाएगा.
कौन है गुड्डू मुस्लिमः गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद का पूरा नेटवर्क चलाता था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार है. पुलिस ने उसके ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में एक्सपर्ट माना जाता है. प्रयागराज में हुई घटना को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि गुडड् मुस्लिम किस तरह बमों से खेलता है.