ETV Bharat / state

संजय निषाद बोले, प्रयागराज में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी - प्रयागराज में निकाय चुनाव

बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने प्रयागराज में निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार उतारने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज समेत नदियों के किनारे बसे शहरों में जहां उनके मतदाता हैं.

etv bharat
प्रयागराज में नगर निकाय चुनाव लड़ना चाहती है निषाद पार्टी
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:02 PM IST

प्रयागराजः कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के अध्यक्ष (Nishad Party President) संजय निषाद ने संगम नगरी प्रयागराज में निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार उतारने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज समेत नदियों के किनारे बसे शहरों में जहां उनके मतदाता हैं. वहां पर अपनी पार्टी के नेताओं के लिए टिकट के लिए भाजपा से मंत्रणा करेंगे.

नगर निकाय चुनाव को लेकर व निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कही ये बातें

संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) ने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के फिर से भाजपा में शामिल होने के कयासों पर कहा कि वह वह खुद अपने आप पर भरोसा नहीं करते हैं. यही वजह है कि उनके कदम कहीं जाते हैं और वो कहीं चाय पीते हैं, नाश्ता कहीं और करते हैं और जलेबी खाने कहीं और जाते हैं. लेकिन शाम को फिर उनका ठिकाना बदल जाता है. वे खाना कहीं और खाते हैं. मर्यादा में रहकर वो भाजपा में आना चाहें तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जरूर उस पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा हमारा बड़ा भाई है. वो सभी छोटे भाइयों का ख्याल करती है.


मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आगामी निकाय चुनाव में निषाद पार्टी की मजबूत हिस्सेदारी मिलने की बात कही है. उन्होंने क्षेत्रों में निषाद पार्टी की भूमिका के अनुसार सीटें मिलने की उम्मीद जतायी है. उन्होंने कहा है कि निषाद समाज के लोग नदियों के किनारे रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी के वह मजबूत सहयोगी हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि जो भी जहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं वो बताएं.

संजय निषाद ने कहा कि पिछले 70 सालों से सभी दलों ने निषाद समाज को अपना शिकार बनाया है. निषाद समाज के उत्थान के लिए किसी ने कोई कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से त्रेता युग में भगवान श्री राम ने निषाद राज को गले लगा कर सम्मान दिया था. भाजपा ने भी उसी तरह से निषाद समाज को सम्मान दिया है. निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का अटूट बंधन है. प्रदेश में जहां पर भी निषाद बाहुल्य सीटें हैं. वहां पर वो अपने लोगों को टिकट दिलवा कर चुनाव मैदान में उतारने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी की ताजपोशी, मंच पर नाराज हुए अजय राय व वीरेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, 5 घंटे खड़ी रही

प्रयागराजः कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के अध्यक्ष (Nishad Party President) संजय निषाद ने संगम नगरी प्रयागराज में निकाय चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार उतारने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज समेत नदियों के किनारे बसे शहरों में जहां उनके मतदाता हैं. वहां पर अपनी पार्टी के नेताओं के लिए टिकट के लिए भाजपा से मंत्रणा करेंगे.

नगर निकाय चुनाव को लेकर व निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कही ये बातें

संजय निषाद (Cabinet Minister Sanjay Nishad) ने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के फिर से भाजपा में शामिल होने के कयासों पर कहा कि वह वह खुद अपने आप पर भरोसा नहीं करते हैं. यही वजह है कि उनके कदम कहीं जाते हैं और वो कहीं चाय पीते हैं, नाश्ता कहीं और करते हैं और जलेबी खाने कहीं और जाते हैं. लेकिन शाम को फिर उनका ठिकाना बदल जाता है. वे खाना कहीं और खाते हैं. मर्यादा में रहकर वो भाजपा में आना चाहें तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जरूर उस पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा हमारा बड़ा भाई है. वो सभी छोटे भाइयों का ख्याल करती है.


मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आगामी निकाय चुनाव में निषाद पार्टी की मजबूत हिस्सेदारी मिलने की बात कही है. उन्होंने क्षेत्रों में निषाद पार्टी की भूमिका के अनुसार सीटें मिलने की उम्मीद जतायी है. उन्होंने कहा है कि निषाद समाज के लोग नदियों के किनारे रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी के वह मजबूत सहयोगी हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा है कि जो भी जहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं वो बताएं.

संजय निषाद ने कहा कि पिछले 70 सालों से सभी दलों ने निषाद समाज को अपना शिकार बनाया है. निषाद समाज के उत्थान के लिए किसी ने कोई कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से त्रेता युग में भगवान श्री राम ने निषाद राज को गले लगा कर सम्मान दिया था. भाजपा ने भी उसी तरह से निषाद समाज को सम्मान दिया है. निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का अटूट बंधन है. प्रदेश में जहां पर भी निषाद बाहुल्य सीटें हैं. वहां पर वो अपने लोगों को टिकट दिलवा कर चुनाव मैदान में उतारने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी की ताजपोशी, मंच पर नाराज हुए अजय राय व वीरेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ें- दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, 5 घंटे खड़ी रही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.