ETV Bharat / state

प्रयागराज में आज से नाइट कर्फ्यू लागू, दो दिनों से मिल रहे हजार से ज्यादा मरीज

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 4:48 AM IST

प्रयागराज में बढ़ते कोरोना के कहर को कम करने के लिए 8 अप्रैल गुरुवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. बेकाबू कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिले में 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक सड़कों पर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.

etv
नाइट कर्फ्यू

प्रयागराज : तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को काबू करने के लिए डीएम ने रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक जनपद में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है. आठ अप्रैल की रात से लेकर 20 अप्रैल तक के लिये फिलहाल ये आदेश जारी किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की छूट रहेगी. लखनऊ और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला होने के बाद आधी रात को प्रयागराज के डीएम की तरफ से भी नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश जारी किया गया.

रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

जिले में रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इस दौरान सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी आवागमन कर सकेंगे. साथ ही फल, सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल और दवा की सप्लाई करने वाली आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को सड़कों पर चलने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्य में लगे कर्मचारियों को भी नाइट कर्फ्यू के दौरान आवागमन में छूट रहेगी. नाइट कर्फ्यू का प्रतिबंध अधिकृत फल एवं सब्जी मंडियों पर लागू नहीं किया गया है. नाइट कर्फ्यू के दौरान रात में ड्यूटी करने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को भी आने-जाने की छूट रहेगी.

मुसाफ़िर टिकट दिखाकर आवागमन कर सकेंगे

इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट तक आने-जाने वाले व्यक्ति अपना टिकट दिखा कर आवागमन कर सकेंगे. वहीं हर तरह के मालवाहक गाड़ियों पर भी नाइट कर्फ्यू के दौरान आने-जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.


लगातार हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने पर लिया गया फैसला

संगम नगरी प्रयागराज में एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है. पिछले साल संक्रमितों के मिलने की संख्या के सारे रिकॉर्ड हफ्ते भर में टूट गए. पिछले साल जहां कोरोना के चरम पर पहुंचने पर भी एक दिन में जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5 सौ तक नहीं पहुंचा था, वहीं बीते दो दिनों में हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है. जिसके बाद बेकाबू होते हालात को काबू करने के लिए डीएम ने 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें - '500 कोविड केस वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का निर्णय ले सकेगा स्थानीय प्रशासन'

प्रयागराज : तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को काबू करने के लिए डीएम ने रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक जनपद में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है. आठ अप्रैल की रात से लेकर 20 अप्रैल तक के लिये फिलहाल ये आदेश जारी किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को बाहर निकलने की छूट रहेगी. लखनऊ और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला होने के बाद आधी रात को प्रयागराज के डीएम की तरफ से भी नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश जारी किया गया.

रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

जिले में रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इस दौरान सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी आवागमन कर सकेंगे. साथ ही फल, सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल और दवा की सप्लाई करने वाली आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को सड़कों पर चलने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कार्य में लगे कर्मचारियों को भी नाइट कर्फ्यू के दौरान आवागमन में छूट रहेगी. नाइट कर्फ्यू का प्रतिबंध अधिकृत फल एवं सब्जी मंडियों पर लागू नहीं किया गया है. नाइट कर्फ्यू के दौरान रात में ड्यूटी करने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को भी आने-जाने की छूट रहेगी.

मुसाफ़िर टिकट दिखाकर आवागमन कर सकेंगे

इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट तक आने-जाने वाले व्यक्ति अपना टिकट दिखा कर आवागमन कर सकेंगे. वहीं हर तरह के मालवाहक गाड़ियों पर भी नाइट कर्फ्यू के दौरान आने-जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.


लगातार हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने पर लिया गया फैसला

संगम नगरी प्रयागराज में एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है. पिछले साल संक्रमितों के मिलने की संख्या के सारे रिकॉर्ड हफ्ते भर में टूट गए. पिछले साल जहां कोरोना के चरम पर पहुंचने पर भी एक दिन में जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5 सौ तक नहीं पहुंचा था, वहीं बीते दो दिनों में हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. इस दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है. जिसके बाद बेकाबू होते हालात को काबू करने के लिए डीएम ने 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें - '500 कोविड केस वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू का निर्णय ले सकेगा स्थानीय प्रशासन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.