ETV Bharat / state

MLA की बेटी की शादी में नया मोड़, महंत ने शादी के प्रमाण पत्र को बताया फर्जी

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:48 PM IST

बीजेपी विधायक की बेटी के प्रेम विवाह में नया मोड़ आ गया है. मंदिर के महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित झूठा है, यहां शादी नहीं होती है. मेरे सामने कोई चीज नहीं हुई है, मंदिर मेरा है, ये सब झूठ है, जिसने ऐसा करवाया है वह पंडित झूठा है.

विधायक बेटी के प्रेम विवाह प्रमाण पत्र को महंत ने बताया फर्जी.

प्रयागराज: बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी के प्रेम विवाह में नया मोड़ आ गया है. मंदिर के महंत परशुराम ने विवाह प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि यहां से किसी तरह की कोई शादी नहीं हुई है. मंदिर के महंत परशुराम दास का कहना है कि पंडित झूठा है, यहां किसी तरह की कोई शादी नहीं होती है, मंदिर मेरा है, अगर यहां ऐसा होता तो हमारी मुहर और फोटो होती. जिसने ऐसा करवाया है, वह पंडित झूठा है.

विधायक बेटी के प्रेम विवाह प्रमाण पत्र को महंत ने बताया फर्जी.
  • बरेली विधायक की बेटी की शादी को लेकर ईटीवी भारत ने की पड़ताल.
  • ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि पंडित फर्जी है, रामजानकी मंदिर में शादी ही नहीं होती.
  • रामजानकी मंदिर के महंत का कहना है कि यहां भजन-कीर्तन के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं होता.
  • महंत का कहना है अगर यहां शादी होती तो हमारी मुहर और फोटो होती, उसमें ऐसा कुछ नहीं है.
  • जिसने शादी कराई वह पंडित फर्जी है, झूठा है, अगर वह सामने आ जाए तो मैं उसको अवश्य दंड दूंगा.
  • महंत का कहना कि ये एक साजिश का हिस्सा है, जिससे किसी तरह मंदिर पर कब्जा किया जा सके.

बेगम सराय घाट पर स्थित रामजानकी मंदिर जहां बरेली विधयाक की बेटी की शादी का कार्यक्रम हुआ था, जो पूर्णतया फर्जी है, जो पंडित यह बयान दिया है, वह भी फर्जी है, इस बयान के पीछे कहीं न कहीं उस पंडित के द्वारा यहां पर कब्जा करने की एक साजिश है. उस महंत के बयान पर परशुराम दास क्रोधित होते हैं और उनका कहना है कि अगर वह सामने आ जाए तो उसको मैं अवश्य दंड दूं.
महंत परशुराम दास, रामजानकी मंदिर

प्रयागराज: बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी के प्रेम विवाह में नया मोड़ आ गया है. मंदिर के महंत परशुराम ने विवाह प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि यहां से किसी तरह की कोई शादी नहीं हुई है. मंदिर के महंत परशुराम दास का कहना है कि पंडित झूठा है, यहां किसी तरह की कोई शादी नहीं होती है, मंदिर मेरा है, अगर यहां ऐसा होता तो हमारी मुहर और फोटो होती. जिसने ऐसा करवाया है, वह पंडित झूठा है.

विधायक बेटी के प्रेम विवाह प्रमाण पत्र को महंत ने बताया फर्जी.
  • बरेली विधायक की बेटी की शादी को लेकर ईटीवी भारत ने की पड़ताल.
  • ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि पंडित फर्जी है, रामजानकी मंदिर में शादी ही नहीं होती.
  • रामजानकी मंदिर के महंत का कहना है कि यहां भजन-कीर्तन के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं होता.
  • महंत का कहना है अगर यहां शादी होती तो हमारी मुहर और फोटो होती, उसमें ऐसा कुछ नहीं है.
  • जिसने शादी कराई वह पंडित फर्जी है, झूठा है, अगर वह सामने आ जाए तो मैं उसको अवश्य दंड दूंगा.
  • महंत का कहना कि ये एक साजिश का हिस्सा है, जिससे किसी तरह मंदिर पर कब्जा किया जा सके.

बेगम सराय घाट पर स्थित रामजानकी मंदिर जहां बरेली विधयाक की बेटी की शादी का कार्यक्रम हुआ था, जो पूर्णतया फर्जी है, जो पंडित यह बयान दिया है, वह भी फर्जी है, इस बयान के पीछे कहीं न कहीं उस पंडित के द्वारा यहां पर कब्जा करने की एक साजिश है. उस महंत के बयान पर परशुराम दास क्रोधित होते हैं और उनका कहना है कि अगर वह सामने आ जाए तो उसको मैं अवश्य दंड दूं.
महंत परशुराम दास, रामजानकी मंदिर

Intro:बरेली के विधायक के बेटे की शादी की चर्चा प्रयागराज के जिस मंदिर की हुई है वह पूर्णतया फर्जी है कुछ मीडिया चैनलों में आई एम महंत के बयान को भी मंदिर के पुजारी ने फर्जी बताया है मीडिया में जिस महंत ने बयान दिया है कि प्रयागराज स्थित बेगम सराय राम जानकी मंदिर में विधायक की बेटी का विवाह हुआ है वह भी मनगढ़ंत लगता है इस बयान को लेकर सच्चाई का पता की गई तो हकीकत कुछ और सामने आई।


Body:सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने आज प्रयागराज के बेगम सराय में स्थित गंगा घाट के पास राम जानकी मंदिर पहुंची तो वहां पर मीडिया में आई शादी की खबर पूर्णता झूठी निकली उस मंदिर के पुजारी और आसपास के नागरिकों से बातचीत करते यह जानकारी मिली कि यहां पर आज तक किसी भी व्यक्ति की शादी नहीं हुई है यहां पर भजन कीर्तन पूजा पाठ के अलावा और कोई भी कार्य नहीं हुआ है। इस मंदिर को लेकर के जिस महंत के द्वारा विधायक की बेटी की शादी का बयान दिया गया है उसके पीछे यहां के नागरिक और महान मंदिर पर कब्जा करने की बात की एक साजिश बता रहे हैं जो कहीं न कहीं सटीक बैठती है अगर मीडिया में जारी इस फुटेज और बयान की देखी जाए तो प्रथम दृष्टया वह महंत का बयान पूर्णता बनावटी और प्रायोजित लगता है।


Conclusion:बेगम सराय घाट पर स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी परशुराम दास ने बताया कि मीडिया में समाचार आया है कि यहां पर बरेली की बेटी की शादी का कार्यक्रम हुआ था जो पूर्णतया फर्जी है जो महंत यह बयान दिया है वह भी फर्जी है इस बयान के पीछे कहीं न कहीं उस महान के द्वारा यहां पर कब्जा करने की एक साजिश है उस महंत के बयान पर परशुराम दास क्रोधित होते हैं और इनका कहना है कि अगर वह सामना करें तो उसे दंड भी मैं दे सकता हूं।

बाईट:महंत परुषरामदास पुजारी राम जानकी मंदिर
बाईट: स्थानीय नागरिक
पीटीसी

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.