प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नेहा यादव को सपा छात्रसभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जनपद आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. नेहा यादव 2018 में गृह मंत्री अमित शाह को काला झंडा दिखाने के मामले में चर्चा में आई थीं. जिसके बाद वह कुछ दिन जेल में भी रहीं थीं.
मीडिया से बातचीत के दौरान नेहा यादव ने कहा कि 2022 के चुनाव को लेकर वह मैदान में उतरेंगी और प्रदेश के हर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में जाकर छात्र-छात्राओं को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताएगीं. हस्ताक्षर अभियान के तहत समाजवादी पार्टी का सदस्य बढ़ाने का काम करेंगी.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री राजा भैया कार्यकर्ता सम्मेलन से भरेंगे चुनावी हुंकार, देंगे जीत का मंत्र