प्रयागराजः इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगातार चल रहे धरने में 25वें दिन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी समर्थन देने पहुंचे. विश्वविद्यालय पहुंचने पर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कुंदन का जोरदार स्वागत किया. यूनियन हाल स्थित शहीद लाल पत्थर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर छात्रों ने कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
धरने पर बैठे छात्रों को नीरज कुंदन ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी तानाशाही प्रवृत्तियों के चलते छात्रों की आवाज को दबाना चाह रहा है. प्रशासन छात्रों के अधिकार का हनन कर रहा है. नीरज कुंदन ने कहा कि विश्वविद्यालय में बगैर छात्रों को जानकारी दिए यहां के प्रशासन द्वारा 300 से अधिक छात्रों का निलंबन कर दिया गया. निलंबन से छात्रों के शैक्षणिक भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाले छात्र संघ को भी यहां पर बैन कर दिया गया जो गलत है.
इसे भी पढ़ेंः- प्रयागराज: कुलपति के नाम पर हुआ शांति भोज, छात्रों ने कहा- जारी रहेगा विरोध
विश्वविद्यालय में छात्रसंघ हमेशा से छात्र हितों की लड़ाई लड़ता चला आ रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन अगर यहां पर छात्रसंघ बहाली नहीं करता तो सभी छात्र संगठन सड़क पर उतरेंगे और आक्रामक तरीके से प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए हमें पुलिस की लाठियां खानी पड़े तो वो भी मंजूर है.