प्रयागराजः शहर की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जिसके सदस्य चोरी की बारीकियां बुजुर्ग महिला 'नानी' से सीखते थे. पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. नानी समेत चार सदस्य अभी फरार हैं. इन पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज के कान्हा श्याम होटल में विगत 12 मई को जज के भतीजे की सगाई के दौरान चोरी की वारदात को जैकी गैंग ने अंजाम दिया था. होटल से कीमती जेवर, आईफोन और हजारों की नकदी चोरी हो गई थी. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है. बचे हुए चार आरोपी अभी फरार है. इनमें चित्रकूट की रहने वाली नानी समेत तीन अन्य लोग शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी पर 25-25 हजार रुपए के इनाम घोषित कर दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक शातिर नानी, पंकज सिंह समेत गैंग के चार सदस्य फरार हैं. शातिर नानी ही सभी को चोरी की बारीकियां सिखाती थी. नानी बताती थी कि कैसे और कहां चोरी करनी है. वह चोरी करने का तरीका भी सिखाती थी. उसके इशारे पर गैंग घरों को साफ कर देता था. गैंग का सदस्य पंकज मूलतः चित्रकूट का रहने वाला है. वह नैनी में आकर बस गया था. जिस मकान में यह गैंग रहता था, उस मकान का मालिक चोरी के माल से 20 फीसदी हिस्सा लेता था. यह गैंग यूपी, एमपी समेत कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पंकज सिंह पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस गैंग के फरार सदस्यों की तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप