प्रयागराज: खुल्दाबाद के मंसूर अली पार्क में सीएए और एनआरसी के विरोध मुस्लिम महिलाओं का धरना लगातार 19वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने शुक्रवार को पार्क में रोजा रखकर नमाज पढ़ी, जिसके बाद उन्होंने रोजा इफ्तार किया. वहीं समर्थन देने पहुंचे तमाम संगठनों और राजनैतिक दलों के लोगों ने भी उपवास रखकर प्रदर्शनकारियों की हौसला अफजाई की.
रोजा रखकर मांगी दुआएं
धरने के दौरान सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए दुआओं और प्रार्थना का दौर चलता रहा. प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चे भी हाथों में सीएए और एनआरसी के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुए.
मंसूर अली पार्क में चल रहे प्रदर्शन को न सिर्फ आस-पास, बल्कि दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वालों का भी समर्थन मिल रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जिस तरह बापू ने शांति के मार्ग पर चलकर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, ठीक उसी तरह हम भी अपनी मंजिल पाकर रहेंगे.