प्रयागराज: असम राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद मुमीनुल ओवाल ने कहा है कि असम राज्य के मुस्लिम संगठन अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेंगे. यह जानकारी उन्होंने प्रयागराज माघ मेला में आगमन के दौरान स्वामी अधोकक्षानन्द के शिविर में हुई साधु संतों की भेंटवार्ता के दौरान दी. इस दौरान उन्होंने साधु-संतों और डंडी स्वामियों को भोजन भी कराया.
उन्होंने बताया कि जिस तरह से असम के लोग अपने को असमिया कहते हैं. उसी तरह हिंदुस्तान का हर नागरिक हिंदू है. हमारा मजहब इस्लाम है, लेकिन हिंदुस्तान का नागरिक होने के नाते हम अपने को बड़े गर्व से हिंदू कहते हैं. नागरिकता संशोधन कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून, नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए है.
इसे भी पढ़ें- रणजीत बच्चन ने की थी दो शादियां, 2017 में करीबी रिश्तेदार ने दर्ज कराया था रेप का मुकदमा
सैयद मुमीनुल ओवाल ने कहा कि कई बाहरी शक्तियां मुस्लिमों को बहका रही हैं. इसमें पीएफआई देश में अशांति फैलाने का काम कर रहा है. हिंदुस्तान हमारा देश है, हम यहीं जन्मे हैं और यहीं रहेंगे. ऐसे में हमें अपने देश के हित में सोचना चाहिए, न कि दूसरे के बहकावे में आना चाहिए. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने 5 लाख रुपये का सहयोग करने की घोषणा की है.