ETV Bharat / state

विवाहिता की हत्या कर फरार हुए ससुराल वाले, पुलिस जांच में जुटी - चाकुओं से हत्या

प्रयागराज में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद घर वाले फरार हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 8:51 PM IST

प्रयागराज: जिले में एक विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद विवाहिता के घर वाले बच्चों को छोड़कर फरार हैं. पूरा मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले का है.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद से ही विवाहिता के साथ घरवालों के संबंध अच्छे नहीं थे. आए दिन सास और ननद से झगड़े होते थे. समय बीतने के साथ-साथ मामला गर्म होता गया. इसके बाद घरेलू विवाद में सास, पति, ननद और देवर ने मिलकर विवाहिता के शरीर पर चाकू से कई वार किए, जिसके बाद महिला ने दम तोड़ दिया. हत्या के बाद से घर के सभी लोग फरार हैं.

इसे भी पढ़ें:दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

वारदात के बाद पुलिस ने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मृतका के दोनों बच्चों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि बच्चों के माध्यम से हत्या के क्लू मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.

प्रयागराज: जिले में एक विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद विवाहिता के घर वाले बच्चों को छोड़कर फरार हैं. पूरा मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले का है.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद से ही विवाहिता के साथ घरवालों के संबंध अच्छे नहीं थे. आए दिन सास और ननद से झगड़े होते थे. समय बीतने के साथ-साथ मामला गर्म होता गया. इसके बाद घरेलू विवाद में सास, पति, ननद और देवर ने मिलकर विवाहिता के शरीर पर चाकू से कई वार किए, जिसके बाद महिला ने दम तोड़ दिया. हत्या के बाद से घर के सभी लोग फरार हैं.

इसे भी पढ़ें:दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

वारदात के बाद पुलिस ने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मृतका के दोनों बच्चों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि बच्चों के माध्यम से हत्या के क्लू मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.