ETV Bharat / state

सोते समय मां-बेटी की निर्मम हत्या, पिता की हालत गंभीर - प्रयागराज औद्योगिक थाना मियां का पुरा

यूपी के प्रयागराज में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. घर में सो रही मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं गंभीर रूप से घायल पिता जमीन पर पड़ा मिला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज में डबल मर्डर.
प्रयागराज में डबल मर्डर.
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 2:30 PM IST

प्रयागराज: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मियां का पुरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घर में सो रहे एक परिवार में मां-बेटी की हत्या कर दी गई. वहीं पिता को गंभीर हालत में छोड़कर हत्यारे फरार हो गए. सुबह जैसे ही गांव वालों को सूचना मिली आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले की जानकारी देते एसपी क्राइम.

प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मियां का पुरा गांव में मां-बेटी की बीती मंगलवार की रात सोते समय हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से मामले में पूछताछ कर रही है.

प्रयागराज में डबल मर्डर.

पुलिस की माने तो अभी गांव वाले किसी पुरानी रंजिश से इंकार कर रहे हैं. हत्यारों ने मां-बेटी को मारने के बाद पिता को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया. मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता अभी भी मौत से जंग लड़ रहा है.

बुधवार की सुबह ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पिता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर पड़ा था. गांव वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस का मानना है कि अब पिता के होश में आने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता लगेगा. प्रथम दृष्टया अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हत्या किसी पुरानी रंजिश या फिर लूटपाट के इरादे से हुई है. फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स, डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें- चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज: जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मियां का पुरा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब घर में सो रहे एक परिवार में मां-बेटी की हत्या कर दी गई. वहीं पिता को गंभीर हालत में छोड़कर हत्यारे फरार हो गए. सुबह जैसे ही गांव वालों को सूचना मिली आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले की जानकारी देते एसपी क्राइम.

प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मियां का पुरा गांव में मां-बेटी की बीती मंगलवार की रात सोते समय हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से मामले में पूछताछ कर रही है.

प्रयागराज में डबल मर्डर.

पुलिस की माने तो अभी गांव वाले किसी पुरानी रंजिश से इंकार कर रहे हैं. हत्यारों ने मां-बेटी को मारने के बाद पिता को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गया. मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता अभी भी मौत से जंग लड़ रहा है.

बुधवार की सुबह ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो पिता गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर पड़ा था. गांव वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस का मानना है कि अब पिता के होश में आने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता लगेगा. प्रथम दृष्टया अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हत्या किसी पुरानी रंजिश या फिर लूटपाट के इरादे से हुई है. फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स, डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें- चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 13, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.