ETV Bharat / state

घर के अन्दर सोये किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या - प्रयागराज न्यूज

यूपी के प्रयागराज में हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. संदिग्ध परिस्थितियों में किशाोर की हत्या होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग की.

किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या
किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 4:03 PM IST

प्रयागराजः जनपद में घर के अन्दर सोये किशोर की सर कूचलकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किशोर अपनी बहन के बराबर में चारपाई पर सो रहा था. तभी अज्ञात लोगों ने घर में आकर भाई की हत्या कर दी. वहीं बराबर में सोयी बहन को भाई की हत्या की भनक तक नहीं लगी. घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है मामला
कौधियारा थाना क्षेत्र के बडगोहना कला गांव में मृतक की बहन प्रीति ने बताया कि वह और उसका भाई अमन बिंद (13) एक ही कमरे में सो रहे थे. हम दोनों की चारपाई बराबर में ही थीं. बहन ने बताया कि गुरुवार सुबह उठकर वह कमरे से बाहर आ गई. तब तक उसका भाई नहीं उठा था.

गांव में मचा हड़कंप
बहन प्रीति ने बताया कि जब वह वापस भाई को उठाने गई तो वह देखकर स्तब्ध रह गई. प्रीति ने कहा कि भाई की चादर खून से लथपथ थी और उसका चहरा कुचला हुआ था. प्रीति की चीख-पुकार सुनकर उसकी चाची वहां पहुंची. घटना की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर पिता रामप्रकाश बिंद खेतों से बदहवास हालत में घर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना की सूचना पर कौधियारा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी दी गई.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात द्वारा किशोर की हत्या होने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए. जिसे देखते हुए और पुलिस बल बुलाया गया. साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए डॉग स्कवॉयड और फारेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा शव को उठाने नहीं दिया जा रहा है, और परिजनों के द्वारा घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आने की मांग कर रहे हैं.:

प्रयागराजः जनपद में घर के अन्दर सोये किशोर की सर कूचलकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किशोर अपनी बहन के बराबर में चारपाई पर सो रहा था. तभी अज्ञात लोगों ने घर में आकर भाई की हत्या कर दी. वहीं बराबर में सोयी बहन को भाई की हत्या की भनक तक नहीं लगी. घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है मामला
कौधियारा थाना क्षेत्र के बडगोहना कला गांव में मृतक की बहन प्रीति ने बताया कि वह और उसका भाई अमन बिंद (13) एक ही कमरे में सो रहे थे. हम दोनों की चारपाई बराबर में ही थीं. बहन ने बताया कि गुरुवार सुबह उठकर वह कमरे से बाहर आ गई. तब तक उसका भाई नहीं उठा था.

गांव में मचा हड़कंप
बहन प्रीति ने बताया कि जब वह वापस भाई को उठाने गई तो वह देखकर स्तब्ध रह गई. प्रीति ने कहा कि भाई की चादर खून से लथपथ थी और उसका चहरा कुचला हुआ था. प्रीति की चीख-पुकार सुनकर उसकी चाची वहां पहुंची. घटना की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर पिता रामप्रकाश बिंद खेतों से बदहवास हालत में घर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना की सूचना पर कौधियारा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी दी गई.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात द्वारा किशोर की हत्या होने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए. जिसे देखते हुए और पुलिस बल बुलाया गया. साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए डॉग स्कवॉयड और फारेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा शव को उठाने नहीं दिया जा रहा है, और परिजनों के द्वारा घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आने की मांग कर रहे हैं.:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.