प्रयागराजः बुधवार रात और गुरुवार सुबह में हुई हल्की-हल्की बारिश के बाद संगम तट पर बसा माघ मेला अस्त-व्यस्त सा नजर आ रहा है. बारिश के चलते जगह-जगह कीचड़ होने से मेला क्षेत्र की सूरत बदल गई है. रास्तों में फिसलन के चलते आने वाले श्रद्धालुओं का राह चलना दूभर हो गया है.
बुधवार शाम से ही आसमान में बादल छाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी. देर रात हुई हल्की बारिश और सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते संगम तट का नजारा कीचड़मय हो गया है. बारिश से साधु-संतों और कल्पवासियों के शिविर में भी पानी पहुंच गया है. संगम पहुंचने वाले संगम लौहमार्ग, काली सड़क, लाल सड़क पर कीचड़ और फिसलन अधिक होने से मार्ग पर सचेत रहने के दिशा-निर्देश लगा दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- माघ मेले में आए कल्पवासियों में बढ़ी मिट्टी के चूल्हे की डिमांड
साथ ही जगह-जगह पर बैरिकेडिंग करके श्रद्धालुओं को सूखे मार्ग से संगम घाट की तरफ जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. मार्ग जल्दी सुगम हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग बालू डालकर कर सुखाने का कार्य कर रहा है. वहीं बारिश के चलते बढ़ी ठंड से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.