प्रयागराज: तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे पर्वतारोहियों के दल ने आमजन को यातायात के प्रति जागरूक किया. प्रयागराज के सुलेमसराय में स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और प्रार्थना पत्र देने आए फरियादियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान पर्वातारोही दल ने कहा कि यात्रा के समय जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें.
प्रयागराज में तीन सदस्यीय पर्वतारोही दल सरकारी योजनाओं व महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी के तहत रविवार परिवहन कार्यालय में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में पर्वतारोही दल के सदस्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालो की संख्या भारत में सबसे अधिक है. इसके लिए हम सभी को सतर्क होने कि जरूरत है, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें. वाहन चलाते समय यातायात नियमों का ख्याल रखने से असामयिक होने वाली मौतों से बचा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- एटा: 11 दुधारू पशुओं की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
प्रयागराज के सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजकुमार सिंह ने कार्यशाला में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय वाहन चालकों के द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते भारत में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जितनी अधिक सड़क दुर्घटनाएं भारत में हो रही हैं उतनी अधिक कहीं और नहीं होती. यातायात नियमों का पालन करने से हमेशा सुरक्षा रहती है. वाहन चलाते समय नशा करना, ईयरफोन पर गाने सुनना यातायात नियमों के विरुद्ध है. इस तरह का प्रयोग करने से आप को शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह की हानि होती है. सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए.