प्रयागराज : जिले में कोरोना बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या 1 हजार को पार कर गई. मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 1084 संक्रमित मिले हैं, जबकि तीन लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है. वहीं इससे पहले सोमवार को भी जिले में 652 संक्रमित मिले थे. कोरोना संक्रमतों की यह संख्या लोगों के साथ ही प्रशासन को भी परेशान करने वाली है. क्योंकि तमाम प्रयासों के बाद भी लोग कोविड गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं.
एक दिन में हजार से ज्यादा संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप
प्रयागराज में मंगलवार का दिन लोगों को डराने वाला साबित हुआ. जिले में सिर्फ एक दिन में 1084 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. यह आंकड़ा कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक का 1 दिन में संक्रमितों के मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले साल पूरे कोरोना काल के दौरान संक्रमित मिलने की अधिकतम संख्या 500 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी थी. लेकिन बीते दो दिनों में संगम नगरी में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. सोमवार को जहां 652 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे, वहीं मंगलवार को यह आंकड़ा और भी चौंकाने वाला रहा. मंगलवार को कोरोना ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 1084 संक्रमित के आंकड़े को छू लिया.
तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण
प्रयागराज में बहुत तेज गति से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. मंगलवार को जिले में 8363 लोगों की जांच की गई थी, जिसके बाद 1084 लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही एसआरएन कोविड एल 3 हॉस्पिटल में भर्ती गंभीर मरीजों की संख्या 202 तक पहुंच गई है. जबकि टीबी सप्रू कोविड एल 2 हॉस्पिटल में भी 59 मरीज भर्ती हो चुके हैं. वहीं कोविड एल 3 हॉस्पिटल से 20 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए. जबकि 44 संक्रमितों का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है.
केस बढ़ने के साथ बढ़ी टीकाकरण की संख्या
एक तरफ जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में भी तेजी आ रही है. जिले में मंगलवार को 98 स्थानों पर 11,291 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगवायी है. इसमें 9764 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ सरकारी अस्पतालों में लगवाई है, जबकि निजी हॉस्पिटल में भी 478 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. साथ ही 1049 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हाईकोर्ट ने जताई चिंता
प्रयागराज के साथ ही प्रदेश भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी चिंता जताई है. चीफ जस्टिस वाली बेंच ने राज्य सरकार से नाइट कर्फ्यू लगाने के फैसले पर विचार करने को कहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने 45 साल से कम आयु वालों को भी वैक्सीन लगाने पर विचार करने को कहा है. कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अब 8 अप्रैल को होगी.
इसे भी पढ़ें - नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार करे सरकार: हाईकोर्ट