प्रयागराज: संगमनगरी के माघ मेले से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. दरअसल मेले में काली मार्ग स्थित कल्पवासी क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने झूंसी थाने में बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं आरोपी बाबा फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
प्रसाद के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक बाबा के पास किशोरी फूल देने जाया करती थी. वहीं गुरुवार शाम जब किशोरी बाबा के शिविर में फूल देने गई तो बाबा ने प्रसाद देने के बहाने लड़की को कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों को देख बाबा वहां से फरार हो गया. किशोरी की मां ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है.
फूल बेचती थीं मां और बेटी
कल्पवासी थाना क्षेत्र में प्रतापगढ़ निवासी महिला अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ मेले में फूल-माला बेचा करती थी. बेटी आसपास के शिविरों में फूल पहुंचाने जाती थी. गुरुवार शाम जब बाबा ब्राह्मसी संजीव के शिविर में किशोरी फूल देने पहुंची, तभी आरोपी बाबा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी बाबा संजीव की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या सांसद बोले- संत समाज में कोई नाराज नहीं, अयोध्या होगा विश्व का सुंदरतम शहर