प्रयागराज: परिषदीय विद्यालय में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए 12 अक्टूबर को जारी की गई 31,277 सहायक अध्यापकों की सूची में गड़बड़ियां सामने आई हैं. सूची में अधिक मेरिट पाने वाले चयनित अभ्यर्थी सूची से बाहर हैं, जबकि कम मेरिट वाले चयन सूची में शामिल हैं. ऐसा दो चार के साथ नहीं, बल्कि सैकड़ों लोगों के साथ हुआ है. कारण जानने के लिए पिछले दो दिनों से अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है.
अधिकारी अभ्यर्थियों को दे रहे कोर्ट जाने की सलाह
प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय स्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय पर अभ्यर्थी अपनी शिकायत लेकर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी शिकायत को सुनने को तैयार नहीं हैं. जिम्मेदार अधिकारी अभ्यर्थियों को कोर्ट जाने की सलाह दे रहे हैं. लंबे समय तक सोशल मीडिया पर चले अभियान व बेरोजगारों के आंदोलन के बाद 69,000 शिक्षकों की ठप चल रही भर्ती को मुख्यमंत्री ने आगे बढ़ाया. सीएम ने 69,000 पदों के सापेक्ष 31,661 पदों को भरने की घोषणा की थी, जिसके लिए 12 अक्टूबर को चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई. जारी की गई सूची में ऐसे नाम हैं जो पूर्व में चयनित थे, लेकिन नई लिस्ट से बाहर हो गए हैं. यह किस आधार पर किया गया है, इसका जवाब अधिकारियों के पास नहीं है.
अधिकारी नहीं बता रहे मेरिट बनाने का आधार
शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट रहे अभ्यर्थियों के अंदर निराशा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि अधिकारी मेरिट बनाने का आधार बताने में असमर्थ हैं. उनके शिकायती प्रार्थना पत्र कूड़े के ढेर में फेंक दिए जा रहे हैं. इस संबंध में कोई रिसीविंग अभ्यर्थियों को नहीं दी जा रही है. ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने चयन सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया है. अभ्यर्थियों ने मांग की है कि इस चयन सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पूरी भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से करायी जाए.