प्रयागराज: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, उन्हें स्वावलम्बी बनाने, सुरक्षित परिवेश देने और आत्मसुरक्षा की कला के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सरकार विशेष अभियान की शुरुआत की है. 'मिशन शक्ति अभियान' के तहत सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण अभियान चला रही है. इस अभियान को लेकर कमिश्नर ने मंडल के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना जारी की गई है. जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक माह एक सप्ताह के विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
कमिश्नर ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर सामाजिक संगठनों, विभिन्न महिला संगठनों, मीडिया तथा जागरूक समाज सेवियों की एक समिति बनाकर विभिन्न रोल मॉडल का चयन किया जाए. ऐसी महिलाओं और बालिकाओं का चयन किया जाए, जो विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लिए एक प्रेरणा बनी हैं तथा विशिष्ट क्षेत्रों में प्रयास कर सफलता पाई हैं. ऐसी महिलाएं और बालिकाएं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों, जैसे महिला सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या रोकने सम्बन्धी अभियान, उद्यमिता, शिक्षा, महिला अपराध रोकने इत्यादि इन क्षेत्रों में सफलता पाकर रोल मॉडल बनी हैं. उनका चयन रोल मॉडल के लिए किया जाए.
इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि महिला और बाल अपराध की मॉनिटरिंग के लिए गठित कमेटी सक्रिय रहें. उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा से संबंधित समस्त विभागों द्वारा यह सुनिश्चित करना होगा कि प्राप्त शिकायतों में पीड़िता शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टि के स्तर तक कार्यवाही को गतिमान रखा जाए. उन्होंने इस विशेष अभियान को और अधिक प्रभावी एवं व्यापक बनाये जाने के लिए इच्छित निजी संस्थाओं तथा जनपदों में उपलब्ध संस्थाओं को जोड़ने के लिए कहा है. साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंकिंग संस्थान, चिकित्सालय व अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में होने वाली अभियान की कार्ययोजना संचालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में विशेष अभियान के पर्यवेक्षण और अनुश्रवण के लिए महिला नोडल अधिकारी को नामित किया जाये. इस मौके पर प्रयागराज जोन के आईजी कवीन प्रताप सिंह, विकास अधिकारी आशीष कुमार अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.