प्रयागराज: जिले के शिवकुटी क्षेत्र अंतर्गत मेहदौरी कालोनी की घटना है. तीन दिन से लापता पति-पत्नी की अगल-बगल के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस पति-पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन में जुटी है. घर की तलाशी लेने पर पुलिस को खून के धब्बे मिले. इससे दंपत्ति का हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की जांच में जुटी पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.
भाई से मिली सूचना पर जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेहदौरी के रहने वाले इरफान और उनकी पत्नी पिछले तीन दिनों से लापता हैं. मंगलवार की शाम उनके भाई की तरफ से लापता होने की जानकारी दी गई. शिवकुटी थाने की फोर्स ने घर की तलाशी की तो खून के धब्बे मिलने से हत्या आशंका जताई गई है. पति-पत्नी की कोई संतान न होने से परिवार के कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करने में जुटी है.
परिवार के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था. जानकारी के आधार भतीजे को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर पुलिस दंपति को खोजने में जुटी है. बहुत जल्द घटना में शामिल लोगों और दंपति को खोजकर मामले का खुलासा किया जाएगा.
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी