प्रयागराजः दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शी खुर्द इलाके में मंगलवार को बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर गला रेतकर महिला की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार भी हो गए. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला का पति बाजार गया हुआ था. घर पहुंचकर उसने पुलिस और मोहल्ले वालों को जानकारी दी. मौके पर एसएसपी ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना पुलिस के मुताबिक, सलमा(57) अपने बक्शी खुर्द इलाके में अपने पति के साथ रहती थी. मंगलवार सुबह दस बजे के करीब महिला का पति बाजार गया था और करीब बारह बजे जब वह वापस घर लौटा तो पत्नी कमरे में लहूलुहान पड़ी हुई थी. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है. परिवार वालों ने किसी तरह की रंजिश की जानकारी नहीं दी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कई बिंदुओं से करने में जुट गई है और जल्द ही अधिकारी घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
पढ़ेंः मेरठ में परिवार को घर में बंधक बनाकर डकैती, 6 लाख के जेवर-गहने लेकर फरार
पढ़ेंः सिगरेट उधार नहीं देने पर सिरफिरे ने दुकानदार पर किया चाकू से हमला