प्रयागराज : झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अधेड़ की बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोक कर गोली मार कर हत्या कर दी. जब तक गोलियों की आवाज सुनकर लोग जुट पाते, आरोपी मौके से फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मामला रंजिश का लगता है.
![प्रयागराज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-10-2023/19765287_prg.jpg)
पितृ विसर्जन के लिए निकला था: नैका निवासी बाबा लाल भारतीय पुत्र छेदीलाल भारतीय सुबह गंगा घाट पर जा रहा था. परिवारजनों की मानें तो वह घर से यह कहकर निकला था कि पितृ विसर्जन के लिए गंगा किनारे जा रहा है. घर से वह बाइक से निकला था. छतनाग में एचआरआई के पास पहुंचा ही था तभी बाइक सवार हमलावर उसके माथे पर गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब तक आसपास के लोग पहुंच पाते हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक से ही भाग निकले.
मौके पर मिले कारतूस : आननफानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को मौके पर कारतूस मिले हैं. पुलिस छानबीन में जुटी है. इस पूरी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस हर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. झूंसी पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज की मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल में दी जान, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट