ETV Bharat / state

प्रयागराज में पितृ विसर्जन को जा रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या - प्रयागराज अधेड़ को गोली मारी

प्रयागराज के झूंसी में पितृ विसर्जन के लिए निकले अधेड़ की गोली मारकर (by shooting the middle aged) हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अभी हत्यारों की पहचान (identification of the killers) नहीं कर पाई है. अंदेशा है कि आपसी रंजिश को लेकर हत्या की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 2:17 PM IST

प्रयागराज : झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अधेड़ की बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोक कर गोली मार कर हत्या कर दी. जब तक गोलियों की आवाज सुनकर लोग जुट पाते, आरोपी मौके से फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मामला रंजिश का लगता है.

प्रयागराज.
प्रयागराज.

पितृ विसर्जन के लिए निकला था: नैका निवासी बाबा लाल भारतीय पुत्र छेदीलाल भारतीय सुबह गंगा घाट पर जा रहा था. परिवारजनों की मानें तो वह घर से यह कहकर निकला था कि पितृ विसर्जन के लिए गंगा किनारे जा रहा है. घर से वह बाइक से निकला था. छतनाग में एचआरआई के पास पहुंचा ही था तभी बाइक सवार हमलावर उसके माथे पर गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब तक आसपास के लोग पहुंच पाते हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक से ही भाग निकले.

मौके पर मिले कारतूस : आननफानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को मौके पर कारतूस मिले हैं. पुलिस छानबीन में जुटी है. इस पूरी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस हर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. झूंसी पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल में दी जान, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

यह भी पढ़ें : ATS Raid terrorist Rizwan : आतंकी रिजवान के ठिकानों पर ATS की छापेमारी, तलाशे जा रहे कनेक्शन

प्रयागराज : झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अधेड़ की बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोक कर गोली मार कर हत्या कर दी. जब तक गोलियों की आवाज सुनकर लोग जुट पाते, आरोपी मौके से फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मामला रंजिश का लगता है.

प्रयागराज.
प्रयागराज.

पितृ विसर्जन के लिए निकला था: नैका निवासी बाबा लाल भारतीय पुत्र छेदीलाल भारतीय सुबह गंगा घाट पर जा रहा था. परिवारजनों की मानें तो वह घर से यह कहकर निकला था कि पितृ विसर्जन के लिए गंगा किनारे जा रहा है. घर से वह बाइक से निकला था. छतनाग में एचआरआई के पास पहुंचा ही था तभी बाइक सवार हमलावर उसके माथे पर गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब तक आसपास के लोग पहुंच पाते हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक से ही भाग निकले.

मौके पर मिले कारतूस : आननफानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को मौके पर कारतूस मिले हैं. पुलिस छानबीन में जुटी है. इस पूरी घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस हर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. झूंसी पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल में दी जान, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

यह भी पढ़ें : ATS Raid terrorist Rizwan : आतंकी रिजवान के ठिकानों पर ATS की छापेमारी, तलाशे जा रहे कनेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.