ETV Bharat / state

प्रयागराज: एक छोटी सी चिंगारी ने जला दिया पूरा आशियाना - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज के सलैया गांव में प्रेमचन्द मांझी के घर में आग लग गई. घटना में करीब 50 हजार नगदी समेत लाखों रूपये के सामान पल भर जल कर खाक हो गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया.

घर में रखे गैस सिलेन्डर के फटने से आग ने और भी विकरालरूप ले लिया.
author img

By

Published : May 10, 2019, 3:12 PM IST

प्रयागराज: शंकरगढ थाना क्षेत्र के बैरिया सलैया गांव में प्रेमचन्द मांझी के घर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग घटना में करीब 50 हजार नगदी समेत लाखों रुपये के सामान पलभर में जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना ने पीड़ित परिवार को इस तपती दोपहरी में खुले आसमान के नीचे लाकर खड़ा कर दिया है.

घर में रखे गैस सिलेन्डर के फटने से आग ने और भी विकरालरूप ले लिया.

घटना का विवरण

  • शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग.
  • घटना में 50 हजार नगदी समेत लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया.
  • घर में रखा गैस सिलेन्डर फटने से आग ने और भी विकरालरूप ले लिया.
  • ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया.

प्रयागराज: शंकरगढ थाना क्षेत्र के बैरिया सलैया गांव में प्रेमचन्द मांझी के घर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग घटना में करीब 50 हजार नगदी समेत लाखों रुपये के सामान पलभर में जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना ने पीड़ित परिवार को इस तपती दोपहरी में खुले आसमान के नीचे लाकर खड़ा कर दिया है.

घर में रखे गैस सिलेन्डर के फटने से आग ने और भी विकरालरूप ले लिया.

घटना का विवरण

  • शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग.
  • घटना में 50 हजार नगदी समेत लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया.
  • घर में रखा गैस सिलेन्डर फटने से आग ने और भी विकरालरूप ले लिया.
  • ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया.
Intro:UPC1006/बारा/प्रयागराज/ बिजली की एक मामूली सि चिनगारी ने , जला दिया पूरा आसियान , घटना शंकरगढ थाना क्षेत्र के बैरिया सलैया गाँव की है |जहाँ पर प्रेमचन्द माँझी के घर मे लगी आँग ने पूरे परिवार को इस तपती दोपहरी मे खुले आसमान के नीचे लाकर खडा कर दिया | जब कि घर मे रखे 50000 नगदी समेत लाखो रूपये के सामान जल कर पल भर मे राख हो गये | वही घर मे रखे गैस सिलेन्डर के फटने से आग ने और भी विरालरूप ले लिया | लेकिन ग्रामीणो ने दमकल विभाग के कर्मचारियो के साथ मिल कर किसी प्रकार से आँग पर काबू पाया|


रिपोर्ट .. राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराजBody:UPC1006/बारा/प्रयागराज/ बिजली की एक मामूली सि चिनगारी ने , जला दिया पूरा आसियान , घटना शंकरगढ थाना क्षेत्र के बैरिया सलैया गाँव की है |जहाँ पर प्रेमचन्द माँझी के घर मे लगी आँग ने पूरे परिवार को इस तपती दोपहरी मे खुले आसमान के नीचे लाकर खडा कर दिया | जब कि घर मे रखे 50000 नगदी समेत लाखो रूपये के सामान जल कर पल भर मे राख हो गये | वही घर मे रखे गैस सिलेन्डर के फटने से आग ने और भी विरालरूप ले लिया | लेकिन ग्रामीणो ने दमकल विभाग के कर्मचारियो के साथ मिल कर किसी प्रकार से आँग पर काबू पाया|


रिपोर्ट .. राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराजConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.