प्रयागराज : संगमनगरी में पाकिस्तानी गाने पर सामूहिक रूप से हर्ष फायरिंग करने का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. इस वायरल वीडियो को नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने इसे दो साल पुराना बता दिया. पुलिस अधिकारी वायरल वीडियो की जांच कर उसमें नजर आ रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने से हड़कंप
गुरुवार की शाम एक वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो शहर से दूर नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार इलाके का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक साथ बैठकर कई असलहों से लगातार हवाई फायरिंग कर रहे हैं. असलहों से फायरिंग का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, उसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने वायरल वीडियो की शुरू की जांच
वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि इस वायरल वीडियो में जो म्यूज़िक बज रहा है वो पाकिस्तानी लग रहा है. गाने में देखो इमरान खान आया बोल का इस्तेमाल हो रहा है. इस वीडियो में चल रहे ऑडियो को सुनने के बाद एक सवाल और खड़ा होता है कि क्या प्रयागराज में समारोह के दौरान पाकिस्तानी संगीत बज रहा था. या फिर, किसी ने शरारत करते हुए वीडियो के साथ एडिटिंग करके उसमें पाकिस्तान का गाना जोड़ दिया है. बहरहाल, वायरल वीडियो के बारे में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वीडियो को असलम नाम के व्यक्ति के घर में आयोजित शादी समारोह के दौरान का बताया है.
एसपी गंगापार धवल जायसवाल के अनुसार वायरल वीडियो नवाबगंज के असलम नाम के व्यक्ति के घर में आयोजित शादी समारोह के दौरान का है. कई लोग एक साथ बैठकर असलहों से फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस असलम के असलहे को पंचायत चुनाव से पहले जब्त करके कार्रवाई कर चुकी है. इसके अलावा वायरल वीडियो में दिख रहे दूसरे लोगों की पहचान की जा रही है. उनकी शिनाख्त होते ही उन सभी के असलहों के लाइसेन्स को निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - बाहुबली पूर्व विधायक की बहन की फायरिंग देख चौंक जाएंगे आप