ETV Bharat / state

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई टली - प्रयागराज लेटेस्ट न्यूज

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई टल गई. सीबीआई के अधिवक्ता संजय यादव ने कोर्ट को एक अहम जानकारी साझा की. जिसके बाद उनकी सुनवाई टालकर मिली जानकारी को हलफनामे के जरिए एक हफ्ते में दाखिल करने का समय दिया.

etv bharat
हाई कोर्ट
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:52 PM IST

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई टल गई है. सीबीआई के अधिवक्ता संजय यादव ने कोर्ट को एक अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त ने जानकारी दी है कि आनंद गिरी को छेड़छाड़ के आरोप‌ में सिडनी पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें भारत आने के लिए रिहा कर दिया गया.

कोर्ट ने मिली जानकारी को हलफनामे के जरिए एक हफ्ते में दाखिल करने का समय दिया है. अर्जी की सुनवाई 24 फरवरी को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है. याची के वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी ने कहा था कि सुनने में आया है कि आस्ट्रेलिया में गिरफ्तारी की गई थी. जिसपर कोर्ट ने सीबीआई को आस्ट्रेलिया से जानकारी लेकर बताने को कहा था.

यह भी पढ़ें- नो वर्क होने के कारण आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की नहीं हुई सुनवाई

मालूम हो कि महंत नरेंद्र गिरी की फांसी लगाकर आत्महत्या और सुसाइड नोट में हत्या के लिए आनंद गिरी व दो अन्य को जिम्मेदार‌ करार दिया है. इस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अधीनस्थ अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी तो हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई. याची का कहना है कि महंत नरेंद्र गिरी उनके गुरू थे. उन्हें फंसाया गया है. आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप निराधार है. याची के खिलाफ कोई सबूत नहीं है जिससे उन्हें दोषी ठहराया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई टल गई है. सीबीआई के अधिवक्ता संजय यादव ने कोर्ट को एक अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त ने जानकारी दी है कि आनंद गिरी को छेड़छाड़ के आरोप‌ में सिडनी पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें भारत आने के लिए रिहा कर दिया गया.

कोर्ट ने मिली जानकारी को हलफनामे के जरिए एक हफ्ते में दाखिल करने का समय दिया है. अर्जी की सुनवाई 24 फरवरी को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने आनंद गिरी की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है. याची के वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी ने कहा था कि सुनने में आया है कि आस्ट्रेलिया में गिरफ्तारी की गई थी. जिसपर कोर्ट ने सीबीआई को आस्ट्रेलिया से जानकारी लेकर बताने को कहा था.

यह भी पढ़ें- नो वर्क होने के कारण आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की नहीं हुई सुनवाई

मालूम हो कि महंत नरेंद्र गिरी की फांसी लगाकर आत्महत्या और सुसाइड नोट में हत्या के लिए आनंद गिरी व दो अन्य को जिम्मेदार‌ करार दिया है. इस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अधीनस्थ अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी तो हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई. याची का कहना है कि महंत नरेंद्र गिरी उनके गुरू थे. उन्हें फंसाया गया है. आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप निराधार है. याची के खिलाफ कोई सबूत नहीं है जिससे उन्हें दोषी ठहराया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.