प्रयागराज: मेला प्रशासन रेहड़ी पटरी के दुकानदारों की दुकानें हटा रहा है, जिसके विरोध में सभी दुकानदार मेला कार्यालय पर धरने बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि संगम में कई पीढ़ियों से हम दुकान लगाकर जीवन-यापन करते आ रहे हैं. ऐसे में हमें दुकानें लगाने के लिए जमीन नहीं मिली तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
पीढ़ियों से लग रही रेहड़ी पटरी की दुकानें
माघ मेले में वर्षों से पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने मांगों को लेकर मेला कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शन कर रही उषा यादव का कहना था कि माघ मेले ही नहीं बल्कि पूरे साल रेहड़ी पटरी पर दुकानें लगाई जाती हैं. हम मेला प्रशासन से यह पूछना चाहते हैं कि जब वर्षों से पटरी दुकानें मेले में लगाई जाती थीं तो इस वर्ष ये दुकानें क्यों हटाई जा रही हैं, इसीलिए हम सभी रेहड़ी पटरी दुकानदार मिलकर मेला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: कल से शुरू होगा माघ मेला, किया गया रूट डायवर्जन
रेहड़ी पटरी दुकानदारों के लिए अलग से मेला क्षेत्र में जोन बनाया जाएगा. बहुत जल्द सभी दुकानदारों के लिए जगह दी जाएगी, जिससे सभी दुकानदार अपनी दुकान मेला क्षेत्र में लगा सकेंगे.
-रजनीश मिश्रा, माघ मेला अधिकारी