ETV Bharat / state

भूमि पूजन के साथ इस मेले की तैयारियां शुरू, ये की गई कामना - मेले

तीर्थराज प्रयाग में प्रशासन ने माघ मेला की तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के साथ भूमि पूजन किया. इस दौरान सकुशल मेला संपन्न की कामना की गई.

भूमि पूजन.
भूमि पूजन.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 8:51 PM IST

प्रयागराजः तीर्थराज प्रयाग में संगम नगरी के तट पर माघ मेले की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. सोमवार को त्रिवेणी मार्ग के समीप प्रशासन ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया. सकुशल मेला संपन्न कराने के लिए भूमि पूजन के दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, आईजी केपी सिंह, डीआईजी सर्वेश त्रिपाठी और माघ मेला प्रभारी आशुतोष मिश्र आदि मौजूद रहे.

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ पूजन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारियां थोड़ी देर से शुरू हुई हैं. भूमि पूजन के साथ ही माघ मेले की शुरुआत हो जाती है. सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने त्रिवेणी मार्ग के समीप वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के भूमि पूजन किया. इस दौरान माघ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए भगवान से प्रार्थना की कई.

गंगा मैया से कामना
यह पूजन आचार्य राजेन्द्र, आचार्य रतन, आचार्य जयराम और आचार्य रमेश ने कराया. इस बार पुलिस के लिए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के अलावा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. कोविड-19 से खुद को बचाते हुए दूसरों की सुरक्षा करना है. इस संकल्प के साथ प्रशासन के सभी अफसरों ने हाथ जोड़कर गंगा मैया से माघ मेला पर्व सकुशल संपन्न हो इसकी प्रार्थना की.

प्रयागराजः तीर्थराज प्रयाग में संगम नगरी के तट पर माघ मेले की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. सोमवार को त्रिवेणी मार्ग के समीप प्रशासन ने पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया. सकुशल मेला संपन्न कराने के लिए भूमि पूजन के दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, आईजी केपी सिंह, डीआईजी सर्वेश त्रिपाठी और माघ मेला प्रभारी आशुतोष मिश्र आदि मौजूद रहे.

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ पूजन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले की तैयारियां थोड़ी देर से शुरू हुई हैं. भूमि पूजन के साथ ही माघ मेले की शुरुआत हो जाती है. सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने त्रिवेणी मार्ग के समीप वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के भूमि पूजन किया. इस दौरान माघ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए भगवान से प्रार्थना की कई.

गंगा मैया से कामना
यह पूजन आचार्य राजेन्द्र, आचार्य रतन, आचार्य जयराम और आचार्य रमेश ने कराया. इस बार पुलिस के लिए सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के अलावा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. कोविड-19 से खुद को बचाते हुए दूसरों की सुरक्षा करना है. इस संकल्प के साथ प्रशासन के सभी अफसरों ने हाथ जोड़कर गंगा मैया से माघ मेला पर्व सकुशल संपन्न हो इसकी प्रार्थना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.