ETV Bharat / state

माघ मेला 2024 के लिए पुलिस सेल का गठन, जल्द शुरू होंगी तैयारियां

प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा कुम्भ मेला 2025 में लगने वाला है. इसको लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. हर वर्ष लगने वाला धर्म और आध्यात्म का मेला माघ मेला जनवरी 2024 में शुरू होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 8:47 PM IST

माघ मेला की तैयारियां शुरु, डीसीपी अभिनव त्यागी ने दी जानकारी

प्रयागराज: जिले में दुनिया का सबसे बड़ा कुम्भ मेला 2025 में लगने वाला है. कुम्भ 2025 की तैयारियां यूपी की योगी सरकार ने अभी से शुरू कर दी है. इसी के साथ सरकार ने 2024 के माघ मेला को कुम्भ 2025 के ट्रायल के तौर पर आयोजित करने की योजना बनायी है. माघ मेला 2024 की तैयारियों को समय से पूरा करने के लिए पुलिस ने अभी से माघ मेला सेल का गठन कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त ने माघ मेला सेल का पर्यवेक्षक डीसीपी ट्रैफिक अभिनव त्यागी को बनाया गया है. इसी के साथ एक इंस्पेक्टर, एक हेड कॉन्स्टेबल और तीन कॉन्स्टेबल को तैनात कर दिया गया है.

जनवरी 2024 में शुरू होगाः संगम नगरी प्रयागराज में हर वर्ष लगने वाला धर्म और आध्यात्म का मेला माघ मेला जनवरी 2024 में शुरू होगा. कुम्भ के ट्रायल के रूप में मनाए जाने वाले माघ मेले की पुलिस से जुड़ी तैयारियों को समय से पूरा करवाने के लिए माघ मेला सेल का गठन कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने माघ मेला के कार्यो को समय से पूरा करवाने के लिए पहली बार माघ मेला सेल का गठन किया है. माघ मेला सेल के गठन के साथ ही मेले की तैयारियों को समय से पहले शुरू करवाने के लिए सेल में एक इंस्पेक्टर और एक हेड कॉन्स्टेबल के साथ ही तीन कॉन्स्टेबल की तैनाती कर दी गयी है. जो मेले से जुड़े कार्यों को शुरू करवाने के लिए कार्ययोजना बनाने से लेकर उसके टेंडर को समय से पहले पूरा करवाने के लिए कार्य करेगा.

इसे भी पढ़े-हाइब्रिड सोलर लाइट से जगमग होगा माघ मेला, तकनीक से बचेगी बिजली, विभाग ने तैयार की ये रणनीति

माघ मेले में पुलिस की व्यवस्था: हर साल लगने वाले माघ मेले और 6 और 12 साल पर लगने वाले कुम्भ मेला में पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जाती है. मेले में आने जाने की बेहतर व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाती है. इसी के साथ माघ मेला क्षेत्र में पुलिस थाने और चौकियां हर बार स्थापित की जाती है. इतना ही नही मेला क्षेत्र में आग से बचाव के लिए हर तरफ फायर स्टेशन बनाये जाते हैं. इसी के साथ माघ मेला का पुलिस लाइन अलग से बनाया जाता है. जिसके काम की शुरुआत भी इस बार पहले से की जा सकती है.

आईपीएस अधिकारी को बनाया गया पर्यवेक्षक: माघ मेला के सफल सुरक्षित और सकुशल आयोजन को लेकर पहली बार माघ मेला सेल का गठन किया गया है. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर न सिर्फ माघ मेला सेल का गठन किया गया है बल्कि, उस सेल में एक इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिस वालों की तैनाती करने का आदेश भी जारी किया जा चुका है. इसी के साथ माघ मेला का पर्यवेक्षक डीसीपी ट्रैफिक अभिनव त्यागी को बनाया गया है. डीसीपी अभिनव त्यागी का कहना है कि माघ मेला में पुलिस से जुड़े सभी कार्यो को समय से पहले पूरा करवाने के लिए माघ मेला सेल का गठन किया गया है.जहां माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी प्रकार के कार्यो को समय से पूरा करवाने के लिए कार्य किये जाएंगे.उन्होंने कहाकि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस की तरफ से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रयास किये जाएंगे.

यह भी पढ़े-Magh Mela in Prayagraj: इस बार की मौनी अमावस्या शनि अमावस्या भी, स्नान के बाद इस काम से पूरी होगी हर मनोकामना

माघ मेला की तैयारियां शुरु, डीसीपी अभिनव त्यागी ने दी जानकारी

प्रयागराज: जिले में दुनिया का सबसे बड़ा कुम्भ मेला 2025 में लगने वाला है. कुम्भ 2025 की तैयारियां यूपी की योगी सरकार ने अभी से शुरू कर दी है. इसी के साथ सरकार ने 2024 के माघ मेला को कुम्भ 2025 के ट्रायल के तौर पर आयोजित करने की योजना बनायी है. माघ मेला 2024 की तैयारियों को समय से पूरा करने के लिए पुलिस ने अभी से माघ मेला सेल का गठन कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त ने माघ मेला सेल का पर्यवेक्षक डीसीपी ट्रैफिक अभिनव त्यागी को बनाया गया है. इसी के साथ एक इंस्पेक्टर, एक हेड कॉन्स्टेबल और तीन कॉन्स्टेबल को तैनात कर दिया गया है.

जनवरी 2024 में शुरू होगाः संगम नगरी प्रयागराज में हर वर्ष लगने वाला धर्म और आध्यात्म का मेला माघ मेला जनवरी 2024 में शुरू होगा. कुम्भ के ट्रायल के रूप में मनाए जाने वाले माघ मेले की पुलिस से जुड़ी तैयारियों को समय से पूरा करवाने के लिए माघ मेला सेल का गठन कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने माघ मेला के कार्यो को समय से पूरा करवाने के लिए पहली बार माघ मेला सेल का गठन किया है. माघ मेला सेल के गठन के साथ ही मेले की तैयारियों को समय से पहले शुरू करवाने के लिए सेल में एक इंस्पेक्टर और एक हेड कॉन्स्टेबल के साथ ही तीन कॉन्स्टेबल की तैनाती कर दी गयी है. जो मेले से जुड़े कार्यों को शुरू करवाने के लिए कार्ययोजना बनाने से लेकर उसके टेंडर को समय से पहले पूरा करवाने के लिए कार्य करेगा.

इसे भी पढ़े-हाइब्रिड सोलर लाइट से जगमग होगा माघ मेला, तकनीक से बचेगी बिजली, विभाग ने तैयार की ये रणनीति

माघ मेले में पुलिस की व्यवस्था: हर साल लगने वाले माघ मेले और 6 और 12 साल पर लगने वाले कुम्भ मेला में पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जाती है. मेले में आने जाने की बेहतर व्यवस्था के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाती है. इसी के साथ माघ मेला क्षेत्र में पुलिस थाने और चौकियां हर बार स्थापित की जाती है. इतना ही नही मेला क्षेत्र में आग से बचाव के लिए हर तरफ फायर स्टेशन बनाये जाते हैं. इसी के साथ माघ मेला का पुलिस लाइन अलग से बनाया जाता है. जिसके काम की शुरुआत भी इस बार पहले से की जा सकती है.

आईपीएस अधिकारी को बनाया गया पर्यवेक्षक: माघ मेला के सफल सुरक्षित और सकुशल आयोजन को लेकर पहली बार माघ मेला सेल का गठन किया गया है. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर न सिर्फ माघ मेला सेल का गठन किया गया है बल्कि, उस सेल में एक इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिस वालों की तैनाती करने का आदेश भी जारी किया जा चुका है. इसी के साथ माघ मेला का पर्यवेक्षक डीसीपी ट्रैफिक अभिनव त्यागी को बनाया गया है. डीसीपी अभिनव त्यागी का कहना है कि माघ मेला में पुलिस से जुड़े सभी कार्यो को समय से पहले पूरा करवाने के लिए माघ मेला सेल का गठन किया गया है.जहां माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी प्रकार के कार्यो को समय से पूरा करवाने के लिए कार्य किये जाएंगे.उन्होंने कहाकि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस की तरफ से बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रयास किये जाएंगे.

यह भी पढ़े-Magh Mela in Prayagraj: इस बार की मौनी अमावस्या शनि अमावस्या भी, स्नान के बाद इस काम से पूरी होगी हर मनोकामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.