ETV Bharat / state

जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली परिवार की सलामती के लिए रखेगा रोजा - माफिया अतीक अहमद का बेटा अली

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली परिवार की सलामती के लिए रोजा रखेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 3:33 PM IST

प्रयागराजः नैनी सेंट्रल जेल में बंद बंदी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. एक ओर जहां कई मुस्लिम बंदी नवरात्र का व्रत रख रहे हैं तो कई हिंदू रोजा रखने की तैयारी में है. इसी के साथ ही इस जेल में बंद अतीक अहमद का बेटे अली परिवार की सलामती के लिए रोजा रखेगा. वहीं, जेल प्रशासन ने रोजा रखने वाले कैदियों के लिए व्यवस्था करने की बात कही है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने दी यह जानकारी.

जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने जेल प्रशासन से रोजा रखने की अर्जी लगाई है. जेल प्रशासन रोजा रखने में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को उपलब्ध कराने की बात कह रहा है. हालांकि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जेल में अली से मुलाकात करने वालों पर पूरी तरह से रोक है.

बता दें कि विभिन्न अपराधों में केंद्रीय कारागार में बंद कैदी चैत्र नवरात्र में व्रत रखकर मां भगवती की उपासना करेंगे. जेल के मंदिर में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. व्रतियों के लिए जेल प्रशासन ने फलाहार की व्यवस्था की है. जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में करीब 4 हजार बंदियों में 1159 ने व्रत रखा है. इनमें से करीब 500 बंदी 9 दिन तक व्रत रहेंगे.

बंदियों ने मंगलवार को जेल के सर्किल में स्थित मंदिरों को साफ सफाई की. नवरात्र पर बंदी मंदिर में मां की आराधना करेंगे. इन बंदियों ने दुर्गा चालीसा व दुर्गा सप्तशती पाठ की पुस्तक भी मंगवा ली है. व्रत रखने वाले बंदियों ने मंगलवार दोपहर ही जेल प्रशासन को जानकारी दी थी. जेल मैनुअल के तहत मिलने वाले भोजन की जगह व्रती बंदियों को फलाहार मिलेगा. वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह का कहना है कि नवरात्र व्रत रखने वाले बंदियों के लिए मैन्यू बनाया गया है. उन्हें फलाहार में आलू, दूध, केला और चीनी दी जाएगी.

वहीं, जेल में बंद 436 बंदी रोजा रमजान में रोजा रखेंगे. रोजा रखने वाले बंदियों को जेल प्रशासन खजूर, केला, बंद ब्रेड व चीनी उपलब्ध कराएगा. जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने भी रोजा रखने के लिए अर्जी लगाई है. जेल प्रशासन की ओर से नियमानुसार मैन्यू के हिसाब से सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के साढ़ू की 300 बीघे जमीन पर चला बुलडोजर

प्रयागराजः नैनी सेंट्रल जेल में बंद बंदी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. एक ओर जहां कई मुस्लिम बंदी नवरात्र का व्रत रख रहे हैं तो कई हिंदू रोजा रखने की तैयारी में है. इसी के साथ ही इस जेल में बंद अतीक अहमद का बेटे अली परिवार की सलामती के लिए रोजा रखेगा. वहीं, जेल प्रशासन ने रोजा रखने वाले कैदियों के लिए व्यवस्था करने की बात कही है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने दी यह जानकारी.

जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने जेल प्रशासन से रोजा रखने की अर्जी लगाई है. जेल प्रशासन रोजा रखने में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को उपलब्ध कराने की बात कह रहा है. हालांकि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जेल में अली से मुलाकात करने वालों पर पूरी तरह से रोक है.

बता दें कि विभिन्न अपराधों में केंद्रीय कारागार में बंद कैदी चैत्र नवरात्र में व्रत रखकर मां भगवती की उपासना करेंगे. जेल के मंदिर में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. व्रतियों के लिए जेल प्रशासन ने फलाहार की व्यवस्था की है. जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में करीब 4 हजार बंदियों में 1159 ने व्रत रखा है. इनमें से करीब 500 बंदी 9 दिन तक व्रत रहेंगे.

बंदियों ने मंगलवार को जेल के सर्किल में स्थित मंदिरों को साफ सफाई की. नवरात्र पर बंदी मंदिर में मां की आराधना करेंगे. इन बंदियों ने दुर्गा चालीसा व दुर्गा सप्तशती पाठ की पुस्तक भी मंगवा ली है. व्रत रखने वाले बंदियों ने मंगलवार दोपहर ही जेल प्रशासन को जानकारी दी थी. जेल मैनुअल के तहत मिलने वाले भोजन की जगह व्रती बंदियों को फलाहार मिलेगा. वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह का कहना है कि नवरात्र व्रत रखने वाले बंदियों के लिए मैन्यू बनाया गया है. उन्हें फलाहार में आलू, दूध, केला और चीनी दी जाएगी.

वहीं, जेल में बंद 436 बंदी रोजा रमजान में रोजा रखेंगे. रोजा रखने वाले बंदियों को जेल प्रशासन खजूर, केला, बंद ब्रेड व चीनी उपलब्ध कराएगा. जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने भी रोजा रखने के लिए अर्जी लगाई है. जेल प्रशासन की ओर से नियमानुसार मैन्यू के हिसाब से सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के साढ़ू की 300 बीघे जमीन पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.