प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के अंदर मदरसा बोर्ड के द्वारा संचालित होने वाले मान्यता प्राप्त मदरसों में अब एनसीईआरटी पैटर्न पर पढ़ाई होगी, जिसके लिए आदेश जारी हो गया है. प्रयागराज में ऐसे 42 ऐसे मदरसे है, जहां पर लागू हुए इस पाठ्यक्रम पर पढ़ाई होगी, जिसके लिए विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
मदरसों में एनसीईआरटी (NCERT) पाठ्यक्रम को लागू करने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मई 2018 में मंजूरी दी थी, जिसके बाद मदरसा बोर्ड में अंग्रेजी हिंदी और उर्दू में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की किताबें शुरू करने की मंजूरी दी थी.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास
राज्य में मदरसा शिक्षा को दो भागों में बांटा गया है. पहला दिनायत और दूसरा सामान्य शिक्षा. इसमें दिनायत शिक्षा में किसी भी तरह का परिवर्तन नही किया गया है, जबकि सामान्य शिक्षा को आधुनिक बनाने का प्रयास किया गया है. सरकार के इस प्रयास से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि छात्रों का आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना. वर्तमान शैक्षिक सत्र में इसे लागू करने के लिए प्रदेश भर के 558 संस्थाओं के पुस्तकालय में पुस्तकों के नौ सेट उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी ओपीडी में बढ़ेंगे बेड
प्रयागराज में मान्यता प्राप्त 42 मदरसों में कक्षा एक से 12 तक के हिंदी और अंग्रेजी के 112 सेट किताबो के भेजे गए है. जिन विषयों के लिए एनसीईआरटी (NCERT) की किताबें भेजीं गयीं है. उसमें उर्दू और गणित भी शामिल है.
-एस.पी. तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी