प्रयाजराज: गंगा यमुना सरस्वती की पावन धरती पर जनवरी 2025 में कुम्भ मेला लगने वाला है. कुम्भ को लेकर शहर में स्थायी कार्य शुरू किए जा रहे हैं. कुंभ में देश और विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आधारभूत ढांचे को तैयार किया जा रहा है. शहर की सड़कों और चौराहों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का जिम्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है. जिसके लिए प्राधिकरण की तरफ से विकास कार्य किये जा रहे हैं.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के वीसी अरविंद सिंह चौहान के मुताबिक शहर की 40 सड़कों को स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा. फिलहाल, प्रयागराज विकास प्रकरण ने 40 सड़कों के चौड़ीकरण और चौराहे के सौंदर्यीकरण का काम करने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि कुम्भ मेला से पहले शहर की उन सड़कों को जाम से मुक्त करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा, जहां पर अतिक्रमण या अन्य वजह से सड़कों पर चलने में दिक्कत होती है. उन सड़को का चौड़ीकरण के साथ ही सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-कुम्भ से पहले श्रद्धालुओं को मिल सकती है रोप-वे की सौगात, डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी
प्रथम चरण में प्रयागराज शहर के साथ ही गंगापार और यमुनापार इलाके को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण का करने के लिए सड़क किनारे बने घर और इमारतों पर लाल निशान लगाया जा रहा है. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने के बाद सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. इन सड़कों पर बिजली के तारों को भी भूमिगत किया जाएगा. इन कार्यों के लिए 400 करोड़ का बजट भी शासन की तरफ से आवंटित किया जा चुका है. पीडीए वीसी के मुताबिक एयरपोर्ट से शहर को जोड़ने वाली सड़क का काम भी तेजी से चल रहा है. इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है. इस सड़क पर भी बिजली के तारों को एयरपोर्ट से लेकर ट्रिपल आईटी चौराहे तक भूमिगत कराया जा रहा है. सड़कों और चौराहों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी.