प्रयागराजः जिले के कोरांव तहसील अंतर्गत कोहड़ार-प्रयागराज मुख्य मार्ग से बदौआ कला गांव में जाने वाली संपर्क मार्ग उखड़ कर गड्ढों में तब्दील हो गई है. यह सड़क आज से कई साल पहले बनाई गई थी. जब से यह सड़क बनी थी. आज तक मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत कराने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई, लेकिन आज तक इस समस्या का निदान नहीं हो सका.
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोगों ने क्षेत्र की सांसद रीता जोशी तथा विधायक राजमणि कोल से भी की, लेकिन इस जन समस्या की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों को केवल आश्वासन मिलता है, लेकिन समाधान नहीं होता. इस सड़क से लगभग 10 गांव के लोगों का आवागमन होता है. स्कूली छात्र-छात्राएं भी पढ़ने के लिए इसी सड़क से कोरांव जाते हैं. कई बार तो बरसात के समय में बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं.
बरसात के समय में सबसे बड़ी समस्या महिलाओं और बुजुर्गों के लिए होती है. बीमार होने पर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में टेढ़ी खीर साबित होती है. जब चुनाव आता है तो राजनीतिक लोग ग्रामीण के बीच में आकर लोक लुभावने वादे करते हैं और जीत जाने के बाद किए गए वादे को भूल जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि झूठ बोलना जनप्रतिनिधियों की एक आदत सी बन गई है. चाहे जिस भी राजनीतिक दल के सांसद विधायक हों, सभी की यही स्थिति है.