प्रयागराजः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश लेबल की पार्टियां ताल ठोकने में जुट गई हैं. पार्टियां जनता को लुभाने के लिए कई तरीके से पैंतरे आजमा रही है. वहीं दूसरी ओर किन्नर अखाड़ा ने बीजेपी को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही बीजेपी सरकार के कामों का गुणगान भी कर रहा है. किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर टीना मां ने कहा कि बीजेपी सरकार के किन्नरों के हित में अहम काम किया है. इसलिए किन्नर अखाड़ा उनके साथ है.
किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष टीना मां ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पूरे यूपी में किन्नरों के हित में काम किए हैं. बीजेपी सरकार ने नोएडा में किन्नरों को रोजगार मिले, इसके लिए मेट्रो स्टेशन बनाया और वहां सिर्फ किन्नरों को रोजगार दिया है. इसके साथ ही यूपी में किन्नरों के लिए अलग से अस्पताल का निर्माण कराया गया है. अब किन्नर अपनी समस्याओं को बिना किसी झिझक के इलाज करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- तीन बड़ी रामलीला का 150 सालों से भी ज्यादा का इतिहास, विजयदशमी पर शामिल होते हैं सीएम योगी
किन्नर अखाड़ा प्रदेश अध्यक्ष टीना मां ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जिस तरह विधान परिषद और विधानसभा में अलग-अलग पार्टियों के प्रतिनिधि नियुक्त किया जाता है. उसी तरह किन्नरों को भी जगह मिलनी चाहिए. जिससे किन्नर अपनी मांगों के लिए विधानसभा और विधान परिषद में आवाज बुलंद कर सकें.