ETV Bharat / state

प्रयागराज में खो-खो टैलेंट हंट का आगाज, 5 महिला वर्ग और 4 पुरुष वर्ग की टीम ने लिया भाग

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 8:44 PM IST

प्रयागराज में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खो-खो टैलेंट हंट उत्तर प्रदेश का आगाज हुआ. इस आयोजन में खिलाड़ी सुरेश भी मौजूद रहे.

etv bharat
प्रयागराज में खो-खो टैलेंट हंट
प्रयागराज में खो-खो टैलेंट हंट

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खो-खो टैलेंट हंट उत्तर प्रदेश का आगाज हुआ. इसमें फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पुरुष एवं महिला वर्गों की टीमों ने प्रतिभाग किया. पुरुष वर्ग में पहला मैच प्रयागराज बनाम फतेहपुर के बीच हुआ, जिसमें 10/8 के स्कोर से प्रयागराज टीम विजय हुई और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में खो खो खिलाड़ी सुरेश भी मौजूद रहे. सुरेश पहले मनरेगा में मजदूरी का काम करते थे. वहीं, अब वह उड़ीसा टीम में हैं और उनकी टीम की कीमत तीन करोड़ रुपये है.

प्रयागराज खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय खेल खो-खो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से देश प्रदेश में उन प्रतिभाओ की खोज कर रहा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर या किसी कारण वश अपनी प्रतिभा को बाहर नहीं ला पा रहे हैं. उनको आगे बढ़ाना है. इसी के चलते रविवार को प्रयागराज में भारतीय टैलेंट हंट का आयोजन किया गया.

भारतीय टैलेंट हंट के तहत रविवार को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 5 महिला वर्ग और 4 पुरुष वर्ग की टीम ने भाग लिया. इसमें सुरेश मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. उनको देखकर खो-खो में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ा और उन्होंने कहा कि कभी हार नहीं माननी चाहिए. अगर, अपने अंदर प्रतिभा हो तो उसको दिखाने का हर कदम प्रयास करना चाहिए. उन्होंने उनसे सीख लेते हुए इस खो-खो मंडल प्रतियोगिता में जोर आजमाइश की.

दूसरा मैच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी बनाम कौशाम्बी के बीच हुआ. इस मुकाबले में 6/3 से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जीत कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. दूसरे राउंड में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और प्रतापगढ़ के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 8/4 के अन्तराल से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला प्रयागराज बनाम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बहुत रोमांचक और बेहतरीन प्रदर्शन हो रहा था. कांटे की टक्कर में प्रयागराज टीम दो पॉइंट से विजेता हुई.

महिला मुकाबला प्रयागराज बनाम कौशांबी के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज 6/2 से जीतकर फाइनल में पहुंची. दूसरा मैच प्रतापगढ़ बनाम फतेहपुर खेला गया, जिसमें फतेहपुर 8/7 के स्कोर से फाइनल में पहुंची. फाइनल मुकाबला प्रयागराज बनाम फतेहपुर के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने 4 अंकों की बढ़त से जीत हासिल की.

प्रयागराज में खो-खो टैलेंट हंट

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा खो-खो टैलेंट हंट उत्तर प्रदेश का आगाज हुआ. इसमें फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पुरुष एवं महिला वर्गों की टीमों ने प्रतिभाग किया. पुरुष वर्ग में पहला मैच प्रयागराज बनाम फतेहपुर के बीच हुआ, जिसमें 10/8 के स्कोर से प्रयागराज टीम विजय हुई और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में खो खो खिलाड़ी सुरेश भी मौजूद रहे. सुरेश पहले मनरेगा में मजदूरी का काम करते थे. वहीं, अब वह उड़ीसा टीम में हैं और उनकी टीम की कीमत तीन करोड़ रुपये है.

प्रयागराज खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय खेल खो-खो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से देश प्रदेश में उन प्रतिभाओ की खोज कर रहा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर या किसी कारण वश अपनी प्रतिभा को बाहर नहीं ला पा रहे हैं. उनको आगे बढ़ाना है. इसी के चलते रविवार को प्रयागराज में भारतीय टैलेंट हंट का आयोजन किया गया.

भारतीय टैलेंट हंट के तहत रविवार को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 5 महिला वर्ग और 4 पुरुष वर्ग की टीम ने भाग लिया. इसमें सुरेश मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. उनको देखकर खो-खो में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ा और उन्होंने कहा कि कभी हार नहीं माननी चाहिए. अगर, अपने अंदर प्रतिभा हो तो उसको दिखाने का हर कदम प्रयास करना चाहिए. उन्होंने उनसे सीख लेते हुए इस खो-खो मंडल प्रतियोगिता में जोर आजमाइश की.

दूसरा मैच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी बनाम कौशाम्बी के बीच हुआ. इस मुकाबले में 6/3 से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जीत कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. दूसरे राउंड में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और प्रतापगढ़ के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 8/4 के अन्तराल से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला प्रयागराज बनाम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बहुत रोमांचक और बेहतरीन प्रदर्शन हो रहा था. कांटे की टक्कर में प्रयागराज टीम दो पॉइंट से विजेता हुई.

महिला मुकाबला प्रयागराज बनाम कौशांबी के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज 6/2 से जीतकर फाइनल में पहुंची. दूसरा मैच प्रतापगढ़ बनाम फतेहपुर खेला गया, जिसमें फतेहपुर 8/7 के स्कोर से फाइनल में पहुंची. फाइनल मुकाबला प्रयागराज बनाम फतेहपुर के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने 4 अंकों की बढ़त से जीत हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.