ETV Bharat / state

श्रृंगवेरपुर और अयोध्या हमारे लिए एक जैसाः केशव मौर्य - Idol of shri ram in prayagraj

यूपी के प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को तीन दिवसीय श्रृंगवेरपुर महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने गंगा आरती भी की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा.

कार्यक्रम को संबोधित करते डिप्टी सीएम.
कार्यक्रम को संबोधित करते डिप्टी सीएम.
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:46 PM IST

प्रयागराजः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में तीन दिवसीय श्रृंगवेरपुर महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि श्रृंगवेरपुर की विकास यात्रा अब नहीं थमेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या, प्रयागराज और श्रृंगवेरपुर तीनों धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीन दिवसीय ऋंगवेरपुर महोत्सव का शुभारंभ किया.

श्रृंगवेरपुर में स्थापित होगी प्रतिमा
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने पहले ही घोषणा की है कि श्रृंगवेरपुर में सामाजिक सद्भाव और समरसता का संदेश देने के लिए भगवान श्री राम और उनके मित्र निषाद राज गुह की मिलाप करते हुए एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. वाल्मीकि आश्रम में भी महर्षि वाल्मीकि और भगवान श्री राम की जल्द ही एक प्रतिमा लगेगी प्रयागराज नगर में भी महर्षि भारद्वाज और भगवान श्री राम की प्रतिमा लगाई जाएगी.

गंगा आरती करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
गंगा आरती करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

डिप्टी सीएम ने की गंगा आरती
ऋंगवेरपुर महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गंगा के पावन तट पर गंगा आरती की और दीप जलाकर दीपोत्सव का भी आगाज किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य दिवाली मनाई जा रही है. यह दिवाली कई मायनों में खास होने जा रही है क्योंकि सरयू के पावन तट पर साढ़े पांच लाख दिए जलाए जा रहे हैं. जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनने जा रहा है. साथ ही साथ 500 वर्षों के बाद मंदिर परिसर में भी दीपोत्सव होने जा रहा है.

सपा मुखिया पर साधा निशाना
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया भाजपा की हर योजना और विकास को अपनी योजना बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को लेकर राजनीति नहीं करती है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर समाजवादी पार्टी ने इतने ही विकास किए होते तो जनता उन्हें सत्ता से दूर नहीं करती.

लोक भवन के निर्माण को लेकर दिया बयान
लोक भवन बनाने को लेकर सपा मुखिया के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है सत्ता में जो भी लोग रहते हैं उन्हें कुछ न कुछ विकास कार्य करने होते हैं. ऐसे में जो भी सरकार सत्ता में आती है उसे पिछली सरकार के विकास कार्यों को पूरा करना पड़ता है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने श्रृंगवेरपुर के विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता एक बार फिर से दोहराई है उन्होंने कहा है गंगा के इस बार और गंगा के उस पार आवागमन के लिए सरकार ने पुल भी स्वीकृत किया है. जल्द ही गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा और कौशांबी श्रृंगवेरपुर सीधे तौर पर जुड़ जाएगा.

प्रयागराजः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में तीन दिवसीय श्रृंगवेरपुर महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि श्रृंगवेरपुर की विकास यात्रा अब नहीं थमेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या, प्रयागराज और श्रृंगवेरपुर तीनों धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीन दिवसीय ऋंगवेरपुर महोत्सव का शुभारंभ किया.

श्रृंगवेरपुर में स्थापित होगी प्रतिमा
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने पहले ही घोषणा की है कि श्रृंगवेरपुर में सामाजिक सद्भाव और समरसता का संदेश देने के लिए भगवान श्री राम और उनके मित्र निषाद राज गुह की मिलाप करते हुए एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. वाल्मीकि आश्रम में भी महर्षि वाल्मीकि और भगवान श्री राम की जल्द ही एक प्रतिमा लगेगी प्रयागराज नगर में भी महर्षि भारद्वाज और भगवान श्री राम की प्रतिमा लगाई जाएगी.

गंगा आरती करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
गंगा आरती करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

डिप्टी सीएम ने की गंगा आरती
ऋंगवेरपुर महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गंगा के पावन तट पर गंगा आरती की और दीप जलाकर दीपोत्सव का भी आगाज किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य दिवाली मनाई जा रही है. यह दिवाली कई मायनों में खास होने जा रही है क्योंकि सरयू के पावन तट पर साढ़े पांच लाख दिए जलाए जा रहे हैं. जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनने जा रहा है. साथ ही साथ 500 वर्षों के बाद मंदिर परिसर में भी दीपोत्सव होने जा रहा है.

सपा मुखिया पर साधा निशाना
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया भाजपा की हर योजना और विकास को अपनी योजना बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को लेकर राजनीति नहीं करती है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर समाजवादी पार्टी ने इतने ही विकास किए होते तो जनता उन्हें सत्ता से दूर नहीं करती.

लोक भवन के निर्माण को लेकर दिया बयान
लोक भवन बनाने को लेकर सपा मुखिया के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है सत्ता में जो भी लोग रहते हैं उन्हें कुछ न कुछ विकास कार्य करने होते हैं. ऐसे में जो भी सरकार सत्ता में आती है उसे पिछली सरकार के विकास कार्यों को पूरा करना पड़ता है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने श्रृंगवेरपुर के विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता एक बार फिर से दोहराई है उन्होंने कहा है गंगा के इस बार और गंगा के उस पार आवागमन के लिए सरकार ने पुल भी स्वीकृत किया है. जल्द ही गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा और कौशांबी श्रृंगवेरपुर सीधे तौर पर जुड़ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.