प्रयागराजः प्रयागराज के समया माई मंदिर मे हर साल की तरह मार्गशीर्ष के कालाष्टमी पर पूरे धूमधाम से बटुक भैरव भगवान की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल ने योगी सत्यम जी महाराज और पवन देवगिरी के आचार्यत्व में भगवान शंकर जी के रौद्र रूप बटुक भैरव की पूजा-अर्चना और आरती की. उन्होंने कहा कि सुख समृद्धि और शांति के लिए बटुक भैरव जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
केसरी देवी पटेल ने कहा 'सुख शांति और समृद्धि के लिए करें बटुक भैरव की पूजा' - prayagraj samachar
मार्गशीर्ष के कालाष्टमी पर पूरे धूमधाम से बटुक भैरव भगवान की पूजा अर्चना की गयी. प्रयागराज के कटघर में समया माई के मंदिर में पूजा की गयी.
'सुख शांति और समृद्धि के लिए करें बटुक भैरव की पूजा'
प्रयागराजः प्रयागराज के समया माई मंदिर मे हर साल की तरह मार्गशीर्ष के कालाष्टमी पर पूरे धूमधाम से बटुक भैरव भगवान की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल ने योगी सत्यम जी महाराज और पवन देवगिरी के आचार्यत्व में भगवान शंकर जी के रौद्र रूप बटुक भैरव की पूजा-अर्चना और आरती की. उन्होंने कहा कि सुख समृद्धि और शांति के लिए बटुक भैरव जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.