प्रयागराज: सावन का पावन महीना चल रहा है. शहर के बाजारों में मोदी-योगी के ब्रांड वाले केसरिया टी-शर्ट दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रही है. दुकानदारों का कहना है कि कांवड़ियों को लुभाने के लिए हर साल नए-नए ब्रांड के परिधान बाजार में आते हैं, लेकिन इस बार योगी-मोदी की फोट लगी टी-शर्ट कांवड़ ले जाने वाले कांवड़ियों को ज्यादा पसंद आ रही है.
कांवड़ियों के डिमांड पर आई मोदी-योगी टी-शर्ट-
- जनपद में सावन का पवित्र महीना बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
- कांवड़ियों में मोदी-योगी में प्रिंटेड टी-शर्ट की भारी डिमांड है.
- दुकानदार का कहना है कि दुकान पर टी-शर्ट आते ही तुरंत बिक जा रही है.
- कांवड़ियों का कहना है कि योगी सरकार ने सावन में हमें बेहतर सुविधा प्रदान की है.
- काशी में भी भारी संख्या में योगी-मोदी टी-शर्ट वाले कांवड़िया कांवड़ लिए दिखे हैं.
क्या बोले कांवड़िया
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सरकार बनाई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री चुने गए हैं. ऐसे में उनके बेहतर कार्यकाल के लिए वह मोदी की टी-शर्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कांवड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए योगी सरकार का अहम योगदान है. इसलिए वह योगी को पसंद कर रहे हैं.
इस बार सबसे ज्यादा कांवड़ियों में मोदी-योगी में प्रिंटेड टी-शर्ट की भारी डिमांड है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टी-शर्ट बिक रही है, जितने भी कांवड़िया आ रहे हैं, सब की डिमांड सिर्फ मोदी-योगी टी-शर्ट की है. दुकान पर टी-शर्ट आते ही तुरंत बिक जा रही है. इसके अलावा बोल बम में कई तरह की टी-शर्ट लाई गई हैं.
-दीप माला, दुकानदार