प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही सोमवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि जेल के अंदर बंदियों को योग करने के साथ ही गायत्री मंत्र भी सिखाया जा रहा है, जिससे कि वो जेल के अंदर से जब भी बाहर निकलें एक बेहतर इंसान बनकर निकले और अच्छा जीवन जी सकें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में इन दिनों जैमर लगाने का काम चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक जेल के अंदर से मोबाइल नेटवर्क के जरिए माफिया अपना गैंग चला रहे हैं, जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें भी लगातार सामने आती रहती हैं. इसके चलते जेल प्रशासन की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े होते हैं. लेकिन यूपी के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही का दावा जेलों में नई तकनीक वाले फोर जी के साथ ही फाइव जी नेटवर्क को जाम करने वाले जैमर लगाए जा रहे हैं. ताकि मोबाइल के जरिए माफियाओं का गिरोह न चल सके.
यह भी पढ़ें- यूपी में सोमवार को मिले कोरोना के 305 नए मरीज
वहीं, आगे मंत्री जी ने कहा कि जेलों में बंद कैदियों को योग और गायत्री मंत्र भी सिखाया जा रहा है. अगर कैदी जेल में रहते हुए योग अभ्यास करेंगे तो स्वस्थ रहने के साथ ही अच्छा नागरिक भी बन सकेंगे. इसी वजह से जेलों में बंद कैदियों को गायत्री मंत्र भी सिखाया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीते पांच सालों में जेलों की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप