ETV Bharat / state

दक्षिण के इन प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, इंस्टॉलमेंट में दे सकते हैं किराया - आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को दक्षिण भारत के धार्मिक स्थल की सैर कराने के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन चलाएगा. शुक्रवार को ट्रेन की बुकिंग से लेकर यात्रा की पूरी जानकारी आईआरसीटीसी और नार्थ सेंट्रल रेलवे की तरफ से दी गई.

Bharat Gaurav train
Bharat Gaurav train
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:42 AM IST

प्रयागराजः रेलवे की तरफ से अपने यात्रियों के लिए तीर्थयात्रा का एक सुनहरा मौका मिल रहा है. यूपी और उत्तराखंड के लोगों को दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा कराने के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन 10 से 20 जुलाई तक लोगों को दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा कराएगी. इस दौरान यात्रियों के रहने-खाने से लेकर होटल में रुकने और स्थानीय यात्रा का खर्च भी आईआरसीटीसी के पैकेज में शामिल होगा.

बता दें कि ऋषिकेश हरिद्वार से होकर चलने वाली यह ट्रेन बरेली, लखनऊ और प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन मध्य प्रदेश के मानिकपुर सतना होते हुए दक्षिण भारत के लिए रवाना होगी. 14 बोगी वाली यह स्पेशल ट्रेन 11 दिन और 10 रात में यात्रियों को दक्षिण भारत के 5 प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. इसमें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी तक की यात्रा शामिल है. इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने कुछ बैंकों से अनुबंध भी किया है, जिससे यात्री अपने यात्रा का किराया फाइनेंस करवाकर किश्तों में भी जमा कर सकते हैं.

रहने-खाने की सारी व्यवस्था करेगी आईआरसीटीसीः मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बताया कि भारतीय रेलवे ने भारत दर्शन ट्रेन की जगह भारत गौरव ट्रेन यात्रा शुरू की है. यह ट्रेन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 10 जुलाई को शुरू होगी और दक्षिण भारत के 5 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के दर्शन कराएगी. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्री किराए के साथ ही खाने-पीने रहने और लोकल ट्रास्पोर्टेशन का किराया भी शामिल है.

इन स्टेशन से होते हुए जाएगी ट्रेनः आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और कार्यालय से की जा सकती है. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर सारी जानकारी मौजूद है. अलग-अलग जिले के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इस ट्रेन में एसी 2 के एक कोच, एसी 3 के एक कोच और 09 स्लीपर क्लास के कोच होंगे. भारत गौरव ट्रेन में 750 से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे. इस यात्रा का किराया 20800 से लेकर 45 हजार रुपये तक है, जो स्लीपर और एसी क्लास के हिसाब से निर्धारित है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ के 484 लोगों को आता है बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने में मजा, अब पुलिस करेगी यह काम

प्रयागराजः रेलवे की तरफ से अपने यात्रियों के लिए तीर्थयात्रा का एक सुनहरा मौका मिल रहा है. यूपी और उत्तराखंड के लोगों को दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा कराने के लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन 10 से 20 जुलाई तक लोगों को दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा कराएगी. इस दौरान यात्रियों के रहने-खाने से लेकर होटल में रुकने और स्थानीय यात्रा का खर्च भी आईआरसीटीसी के पैकेज में शामिल होगा.

बता दें कि ऋषिकेश हरिद्वार से होकर चलने वाली यह ट्रेन बरेली, लखनऊ और प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन मध्य प्रदेश के मानिकपुर सतना होते हुए दक्षिण भारत के लिए रवाना होगी. 14 बोगी वाली यह स्पेशल ट्रेन 11 दिन और 10 रात में यात्रियों को दक्षिण भारत के 5 प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. इसमें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर और कन्याकुमारी तक की यात्रा शामिल है. इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने कुछ बैंकों से अनुबंध भी किया है, जिससे यात्री अपने यात्रा का किराया फाइनेंस करवाकर किश्तों में भी जमा कर सकते हैं.

रहने-खाने की सारी व्यवस्था करेगी आईआरसीटीसीः मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बताया कि भारतीय रेलवे ने भारत दर्शन ट्रेन की जगह भारत गौरव ट्रेन यात्रा शुरू की है. यह ट्रेन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 10 जुलाई को शुरू होगी और दक्षिण भारत के 5 प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के दर्शन कराएगी. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्री किराए के साथ ही खाने-पीने रहने और लोकल ट्रास्पोर्टेशन का किराया भी शामिल है.

इन स्टेशन से होते हुए जाएगी ट्रेनः आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और कार्यालय से की जा सकती है. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर सारी जानकारी मौजूद है. अलग-अलग जिले के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इस ट्रेन में एसी 2 के एक कोच, एसी 3 के एक कोच और 09 स्लीपर क्लास के कोच होंगे. भारत गौरव ट्रेन में 750 से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे. इस यात्रा का किराया 20800 से लेकर 45 हजार रुपये तक है, जो स्लीपर और एसी क्लास के हिसाब से निर्धारित है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ के 484 लोगों को आता है बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने में मजा, अब पुलिस करेगी यह काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.