कौशांबी: होली के त्योहार के मद्देनजर पुलिस काफी सतर्क दिख रही है. शनिवार को प्रयागराज रेंज के आईजी कविंद्र प्रताप सिंह जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले पुलिस कर्मचारियों के लिए बनी कैंटीन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने जोन स्तर की खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया.
आईजी कविंद्र प्रताप सिंह कैंटीन का उद्घाटन करने के बाद बताया कि इस कैंटीन के जरिए पुलिसकर्मी सस्ते दामों पर सामान खरीद सकेंगे. इसके बाद आईजी सीधे स्टेडियम पहुंचे. वहां उन्होंने अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन किया.
इस खेल प्रतियोगिता में कुल पांच जिले की टीमों ने भाग लिया, जबकि तीन जिले महोबा, चित्रकूट और प्रतापगढ़ की टीम भाग नहीं ले सकी. इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से बात कर टीमों को खेल प्रतियोगिता में भेजने के निर्देश दिए हैं. आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि होली का पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस सतर्क है. बाद में वह पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की.
आठ जिलों की फुटबाल प्रतियोगिता होनी है. होली के पर्व को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे. होली का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस सतर्क है.
-कवींद्र प्रताप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक ,प्रयागराज रेंज