प्रयागराज : जिले के हंडिया तहसील में नव नियुक्त एसडीएम आकांक्षा राणा ने पद भार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जन समस्याओं का निस्तारण होगी.
आकांक्षा राणा ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही पिछले कार्यों में भी तेजी लायी जाएगी. इतना ही नही, शासन के मंशा अनुरूप सुविधाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रही है या नही इस पर भी पैनी नजर रखी जायेगी.
एसडीएम आकांक्षा राना ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि काम में ढिलाई कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी. अधिकारी और कर्मचारी अपने काम को समय पर करने को लेकर विशेष ध्यान रखें. खासकर आमजन की समस्या का पूरी ईमानदारी के साथ समाधान करने का प्रयास करें. लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण खाली कराये जायेंगे.
वहीं एसडीएम आकांक्षा राणा ने हंडिया का चार्ज लेने के बाद तहसील के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित और ईमानदारी से काम करने का निर्देश दिया.