प्रयागराज : एसओजी के साथ मेजा थाने की पुलिस ने एक अंतरजनपदीय चोर और टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. ये किसी बड़ी टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई 50 करोड़ की जमीन
उत्तर प्रदेश में इस समय माफियाओं व गुंडों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शहर के बड़े-बड़े माफिया सलाखों के पीछे चले गए हैं. उधर, इन दिनों टप्पेबाजी की घटना पर भी अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गईं हैं. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मेजा प्रभारी वृंदावन राय एसओजी यमुनापार की टीम ने चोरी की योजना बनाते हुए भूलन तिराहे से चार पहिया वाहन व देसी बम के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन टप्पेबाजों ने बताया कि यह अन्य जनपदों में भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. इनका टप्पेबाजी का अंदाज भी अनोखा है. ये टप्पेबाजी में किराए की चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करते थे जिसका किराया प्रतिदिन 3 से 4 हजार रहता था. कभी-कभी चोरी और टप्पे बाजी में ज्यादा पैसा मिलने पर वाहन की कीमत ज्यादा चुकाते थे.
यह भी पढ़ें : रोड किनारे घायल अवस्था में मिले युवक की अस्पताल में मौत
लोगों को अपने वाहन में बैठाकर करते थे टप्पेबाजी
ये लोगों को टैक्सी के रूप में अपने वाहन में बैठाकर रास्ते में टप्पेबाजी करते थे. वहीं चोरी का काम भी यह सफाई से करते थे. पलक झपकते ही अच्छेखासे ताले खोल लिया करते थे. यह प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. इनमें असलम, अमजद, घनश्याम, शुभम व कुलदीप शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक यमुनापार का कहना है कि यह बहुत बड़ा गिरोह है. इनके निशानदेही पर और भी खुलासे किए जा रहे हैं. लोगों से अपील है कि जब भी किसी दूसरे वाहन की सवारी करें तो ड्राइवर की और गाड़ी की फोटो जरूर ले लें ताकि ऐसी घटना होने पर धरपकड़ की जा सके.