प्रयागराज: रविवार को पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए हिस्ट्री शीटर उबैद के खिलाफ 2 करोड़ रंगदारी मांगने और धमकाने का केस 7 अप्रैल को दर्ज किया गया था. मोहम्मद अख्तर नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने उबैद समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
इसके बाद पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने रविवार को आरोपी उबैद को गिरफ्तार कर लिया. उबैद गौ तस्कर मुजफ्फर के गैंग का सदस्य रहा है. इसके साथ ही वो अतीक अहमद के गैंग से जुड़ा रहा है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मो अख्तर से दो करोड़ की रंगदारी देने की मांग की थी. तय समय बीतने के बाद भी जब रंगदारी नहीं मिली, तो उबैद ने साथियों के साथ जाकर मो अख्तर को धमकाया और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.
इससे पहले भी उबैद ने अख्तर को धमकाया था, जिसकी शिकायत भी उसने पुलिस से की थी. रसूख की वजह से उबैद के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं हुई थी. हालांकि 7 अप्रैल को केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस हरकत में आयी और उबैद को गिरफ्तार कर लिया गया
अतीक गैंग का करीबी है उबैद: उबैद मुजफ्फर के गैग IR-05 का सक्रिय सदस्य रहा है. इसके साथ ही वो पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. उसके खिलाफ मोहम्मद अख्तर ने 7 अप्रैल को केस दर्ज करवाया था. इसमें उबैद के साथ ही जैद, अहमद मियां और पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. पकड़े गए उबैद के खिलाफ एक दो नहीं बल्कि 10 गंभीर आपराधिक केस अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं.
उबैद अतीक अहमद गैंग का भी करीबी हो गया था, जिस वजह से उसकी इलाके में दबंगई बढ़ रही थी. गोतस्कर गिरोह से जुड़ने के बाद अब उबैद बाहुबली अतीक अहमद के गैंग मेम्बर्स के साथ उठने बैठने लगा था. इस वजह से इलाके में उसका इस तरह का आतंक हो गया था कि लोग उसके खिलाफ आवाज उठाने से भी डरने लगे थे.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक गैंग पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है. इस बीच उसके द्वारा रंगदारी मांगने पर पीड़ित ने थाने में जाकर नामजद मुकदमा दर्ज करवा दिया. इसके बाद पुलिस ने उबैद को गिरफ्तार कर लिया. जबकि जैद व अन्य की तलाश की जा रही है.