ETV Bharat / state

हाई कोर्ट ने MBBS छात्रों के कॉलेज में आकर पढ़ाई करने को लेकर सरकार पूछी वजह

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से MBBS फाइनल और प्रथव वर्ष के छात्रों को कॉलेज में उपस्थित होकर पढ़ाई करने के पीछे तर्क संगत वजह की जानकारी मांगी है. इस मामले में अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.

mbbs students challenged governemnt decision in high court
इलाहाबाद हाईकोर्ट.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:31 AM IST

प्रयागराज: एमबीबीएस फाइनल वर्ष व प्रथम वर्ष के छात्रों ने कॉलेजों में उपस्थित होकर पढ़ाई करने के यूपी सरकार के 20 जून के आदेश को चुनौती दी है. इन छात्रों का कहना है कि सरकार कॉलेज में छात्रों को आकर पढ़ाई करने का शासनादेश भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अधिसूचना व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट- 2005 के प्रावधानों के प्रतिकूल है.

हाईकोर्ट के दो जजों की खंडपीठ ने इस मामले में यूपी सरकार व मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया से पूछा है कि वह सुनवाई की अगली तिथि पर जानकारी लेकर बताएं कि सरकार का इस प्रकार कॉलेज में छात्रों को आकर पढ़ाई कराने के पीछे क्या तर्क संगत वजह हो सकती है. सरकार इस मामले पर विचार कर अगली सुनवाई की तिथि 10 जुलाई को कोर्ट को अवगत कराए. यह आदेश शुक्रवार को जस्टिस एम के गुप्ता और जस्टिस डॉ. वाई के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने निशथ मिश्र व अन्य की याचिका पर दिया है.

शासनादेश को चुनौती देते हुए याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, लखनऊ ने 20 जून को जारी आदेश से एमबीबीएस फाइनल वर्ष की क्लास 29 जून 2020 से तथा प्रथम वर्ष का प्रैक्टिकल क्लास के लिए 13 जुलाई से छात्रों को कॉलेज में आकर पढ़ाने का निर्णय लिया है.

याचिका पर छात्रों की तरफ से बहस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी व विभू राय का तर्क था कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 29 जून 2020 को अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट- 2005 की धारा 6 (2)(।) के तहत जारी की गयी है. इसके तहत देश के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 जुलाई 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

प्रदेश सरकार ने एमएचए की गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो करने का निर्णय लिया है. यही नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने 16 जून को आदेश जारी किया है कि एमबीबीएस फाइनल वर्ष के छात्रों से कोविड ड्यूटी नहीं ली जाएगी. इनकी ऑनलाइन पढ़ाई होगी.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: अब संगम में नौका विहार कर सकेंगे श्रद्धालु

प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल का कहना था कि एमबीबीएस फाइनल के छात्रों से चिकित्सीय ड्यूटी नहीं ली जाएगी, परन्तु उनकी शीघ्र फाइनल वर्ष की परीक्षा होनी है. उन्हें प्रैक्टिकल क्लास पूरा करना होगा, जो ऑनलाइन संभव नहीं है. उनका कहना था कि फाइनल वर्ष के छात्रों से आगे भविष्य में कोविड ड्यूटी ली जा सकेगी. हाई कोर्ट इस याचिका पर अब 10 जुलाई को सुनवाई करेगी.

प्रयागराज: एमबीबीएस फाइनल वर्ष व प्रथम वर्ष के छात्रों ने कॉलेजों में उपस्थित होकर पढ़ाई करने के यूपी सरकार के 20 जून के आदेश को चुनौती दी है. इन छात्रों का कहना है कि सरकार कॉलेज में छात्रों को आकर पढ़ाई करने का शासनादेश भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अधिसूचना व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट- 2005 के प्रावधानों के प्रतिकूल है.

हाईकोर्ट के दो जजों की खंडपीठ ने इस मामले में यूपी सरकार व मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया से पूछा है कि वह सुनवाई की अगली तिथि पर जानकारी लेकर बताएं कि सरकार का इस प्रकार कॉलेज में छात्रों को आकर पढ़ाई कराने के पीछे क्या तर्क संगत वजह हो सकती है. सरकार इस मामले पर विचार कर अगली सुनवाई की तिथि 10 जुलाई को कोर्ट को अवगत कराए. यह आदेश शुक्रवार को जस्टिस एम के गुप्ता और जस्टिस डॉ. वाई के श्रीवास्तव की खंडपीठ ने निशथ मिश्र व अन्य की याचिका पर दिया है.

शासनादेश को चुनौती देते हुए याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, लखनऊ ने 20 जून को जारी आदेश से एमबीबीएस फाइनल वर्ष की क्लास 29 जून 2020 से तथा प्रथम वर्ष का प्रैक्टिकल क्लास के लिए 13 जुलाई से छात्रों को कॉलेज में आकर पढ़ाने का निर्णय लिया है.

याचिका पर छात्रों की तरफ से बहस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी व विभू राय का तर्क था कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 29 जून 2020 को अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट- 2005 की धारा 6 (2)(।) के तहत जारी की गयी है. इसके तहत देश के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 जुलाई 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

प्रदेश सरकार ने एमएचए की गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो करने का निर्णय लिया है. यही नहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने 16 जून को आदेश जारी किया है कि एमबीबीएस फाइनल वर्ष के छात्रों से कोविड ड्यूटी नहीं ली जाएगी. इनकी ऑनलाइन पढ़ाई होगी.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: अब संगम में नौका विहार कर सकेंगे श्रद्धालु

प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल का कहना था कि एमबीबीएस फाइनल के छात्रों से चिकित्सीय ड्यूटी नहीं ली जाएगी, परन्तु उनकी शीघ्र फाइनल वर्ष की परीक्षा होनी है. उन्हें प्रैक्टिकल क्लास पूरा करना होगा, जो ऑनलाइन संभव नहीं है. उनका कहना था कि फाइनल वर्ष के छात्रों से आगे भविष्य में कोविड ड्यूटी ली जा सकेगी. हाई कोर्ट इस याचिका पर अब 10 जुलाई को सुनवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.