ETV Bharat / state

सड़क हादसे में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत, सहायक रजिस्ट्रार समेत 2 घायल - बांदा में हादसा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत हो गई. हाईकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार समेत दो लोग घायल हो गए.

घायल को अस्पताल ले जाते
घायल को अस्पताल ले जाते
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 1:44 AM IST

बांदाः जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत हो गई. हाईकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सहायक रजिस्ट्रार की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर किया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट के अधिवक्ता व सहायक रजिस्ट्रार अपनी अल्टो कार से प्रयागराज से हमीरपुर जा रहे थे. तभी सामने से आ रही एक इनोवा कार की इनसे भिड़ंत हो गई.

प्रयागराज से हमीरपुर जा रहे थे अधिवक्ता व सहायक रजिस्टार
पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारी रोड के टोलाकला गांव के पास का है. जहां पर मूलतः हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहटा गांव के रहने वाले हाईकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जगदीश प्रसाद व अधिवक्ता अजय कुमार अपनी ऑल्टो कार से प्रयागराज से हमीरपुर अपने गांव जा रहे थे. और जैसे ही ये बबेरू के टोकाकला गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही इनोवा कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें इनोवा कार चालक बबलू व ऑल्टो में सवार सहायक रजिस्ट्रार जगदीश प्रसाद व अधिवक्ता अजय कुमार घायल हो गए. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर अधिवक्ता अजय कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया व सहायक रजिस्टार जनदीश प्रसाद की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर किया गया है. इनोवा में सवार बबलू की हालत सामान्य है.

सहायक रजिस्ट्रार की बीमार मां को देखने आ रहे थे
मृतक के परिजनों ने बताया कि यह लोग इलाहाबाद से अपने गांव जा रहे थे. हाईकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जगदीश प्रसाद की माता जी बीमार थीं. उनको देखने के लिए दोनों लोग हमीरपुर जा रहे थे. साथ ही परिवार में कोई शादी का भी कार्यक्रम था. इस घटना में अजय कुमार की मौत हो गई है. वहीं जगदीश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक प्राणायामी ने बताया दो घायलों को यहां पर 108 एम्बुलेंस से लाया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने चलते उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया है.

बांदाः जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में हाईकोर्ट के अधिवक्ता की मौत हो गई. हाईकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सहायक रजिस्ट्रार की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर किया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट के अधिवक्ता व सहायक रजिस्ट्रार अपनी अल्टो कार से प्रयागराज से हमीरपुर जा रहे थे. तभी सामने से आ रही एक इनोवा कार की इनसे भिड़ंत हो गई.

प्रयागराज से हमीरपुर जा रहे थे अधिवक्ता व सहायक रजिस्टार
पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारी रोड के टोलाकला गांव के पास का है. जहां पर मूलतः हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहटा गांव के रहने वाले हाईकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जगदीश प्रसाद व अधिवक्ता अजय कुमार अपनी ऑल्टो कार से प्रयागराज से हमीरपुर अपने गांव जा रहे थे. और जैसे ही ये बबेरू के टोकाकला गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही इनोवा कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें इनोवा कार चालक बबलू व ऑल्टो में सवार सहायक रजिस्ट्रार जगदीश प्रसाद व अधिवक्ता अजय कुमार घायल हो गए. वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर अधिवक्ता अजय कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया व सहायक रजिस्टार जनदीश प्रसाद की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर रेफर किया गया है. इनोवा में सवार बबलू की हालत सामान्य है.

सहायक रजिस्ट्रार की बीमार मां को देखने आ रहे थे
मृतक के परिजनों ने बताया कि यह लोग इलाहाबाद से अपने गांव जा रहे थे. हाईकोर्ट के सहायक रजिस्ट्रार जगदीश प्रसाद की माता जी बीमार थीं. उनको देखने के लिए दोनों लोग हमीरपुर जा रहे थे. साथ ही परिवार में कोई शादी का भी कार्यक्रम था. इस घटना में अजय कुमार की मौत हो गई है. वहीं जगदीश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक प्राणायामी ने बताया दो घायलों को यहां पर 108 एम्बुलेंस से लाया गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने चलते उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.