ETV Bharat / state

हीर खान पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा मोबाइल और लैपटॉप - हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण

यूपी के प्रयागराज जिले में यूट्यूब पर हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र भड़काऊ वीडियो अपलोड करने वाली सना उर्फ हीर खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हीर खान के मोबाइल और लैपटॉप अब जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. इसके साथ ही लखनऊ के रहने वाले मौलाना से भी पूछताछ की जाएगी.

पुलिस की गिरफ्त में हीर खान
पुलिस की गिरफ्त में हीर खान
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:52 PM IST

प्रयागराज: यूट्यूब पर हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र भड़काऊ वीडियो अपलोड करने वाली सना उर्फ हीर खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हीर खान के मोबाइल और लैपटॉप जांच के लिए प्रयागराज पुलिस जल्द ही लखनऊ के फॉरेंसिक लैब भेजेगी. इसके साथ ही लखनऊ के रहने वाले मौलाना से भी पूछताछ की जाएगी. इसके तकरीर में हीर खान हिस्सा लेती थी. इसके साथ पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि लखनऊ निवासी मौलाना के खिलाफ वाराणसी में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है.

हीर खान पर होगी देशद्रोह की कार्रवाई
खुल्दाबाद पुलिस ने देशद्रोह की आरोपी हीर खान को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस विवेचना में कई महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं, जिसके तहत हीर खान के संपर्कों और रिश्तेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही खुल्दाबाद पुलिस इस तरह के विवादित वीडियो बनाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है.

आतंकवाद निरोधक दस्ता और अन्य पूछताछ एजेंसियों के अधिकारियों के पूछताछ करने में हीर ने बताया कि हैदराबाद के दो युवकों ने उसको हिन्दू देवी-देवताओं, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने की बात कही थी. इसके साथ ही दिल्ली का एक युवक मौलाना मसूद अजहर का वीडियो देखने के लिए भेजता था. हीर खान के बयान के आधार पर सोशल मीडिया पर इस तरह के एक्टिव व्यक्तियों को चिह्नित करके जांच शुरू कर दी गई है.

लैपटॉप में छुपे हैं कई राज
खुल्दाबाद पुलिस ने जब हीर खान के मोबाइल और लैपटॉप चेक किया तो कई संदिग्ध बातें सामने आई हैं. हीर के लैपटॉप को जांच कराने में पता चला कि हीर दो ईमेल आईडी इस्तेमाल करती है. एक ईमेल हीर जहर के नाम से है और दूसरा अकाउंट सच्ची बात के नाम से है. ऐसे में हीर का लैपटॉप और मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की गई है.

हीर के ऊपर लगाई गई ये धाराएं
खुल्दाबाद पुलिस ने विवेचना करते हुए सना उर्फ हीर खान के ऊपर मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद 275/2020 धारा 153ए/505 व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करके बुधवार को जेल भेज दिया था. इसके बाद गुरुवार को पूछताछ के आधार पर धारा 153 ख,295ए,298,505(2),124ए की बढ़ोतरी कर हीर खान के ऊपर वैधानिक कार्यवाही जा रही है.

प्रयागराज: यूट्यूब पर हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र भड़काऊ वीडियो अपलोड करने वाली सना उर्फ हीर खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हीर खान के मोबाइल और लैपटॉप जांच के लिए प्रयागराज पुलिस जल्द ही लखनऊ के फॉरेंसिक लैब भेजेगी. इसके साथ ही लखनऊ के रहने वाले मौलाना से भी पूछताछ की जाएगी. इसके तकरीर में हीर खान हिस्सा लेती थी. इसके साथ पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि लखनऊ निवासी मौलाना के खिलाफ वाराणसी में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है.

हीर खान पर होगी देशद्रोह की कार्रवाई
खुल्दाबाद पुलिस ने देशद्रोह की आरोपी हीर खान को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस विवेचना में कई महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं, जिसके तहत हीर खान के संपर्कों और रिश्तेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही खुल्दाबाद पुलिस इस तरह के विवादित वीडियो बनाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है.

आतंकवाद निरोधक दस्ता और अन्य पूछताछ एजेंसियों के अधिकारियों के पूछताछ करने में हीर ने बताया कि हैदराबाद के दो युवकों ने उसको हिन्दू देवी-देवताओं, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने की बात कही थी. इसके साथ ही दिल्ली का एक युवक मौलाना मसूद अजहर का वीडियो देखने के लिए भेजता था. हीर खान के बयान के आधार पर सोशल मीडिया पर इस तरह के एक्टिव व्यक्तियों को चिह्नित करके जांच शुरू कर दी गई है.

लैपटॉप में छुपे हैं कई राज
खुल्दाबाद पुलिस ने जब हीर खान के मोबाइल और लैपटॉप चेक किया तो कई संदिग्ध बातें सामने आई हैं. हीर के लैपटॉप को जांच कराने में पता चला कि हीर दो ईमेल आईडी इस्तेमाल करती है. एक ईमेल हीर जहर के नाम से है और दूसरा अकाउंट सच्ची बात के नाम से है. ऐसे में हीर का लैपटॉप और मोबाइल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की गई है.

हीर के ऊपर लगाई गई ये धाराएं
खुल्दाबाद पुलिस ने विवेचना करते हुए सना उर्फ हीर खान के ऊपर मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद 275/2020 धारा 153ए/505 व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करके बुधवार को जेल भेज दिया था. इसके बाद गुरुवार को पूछताछ के आधार पर धारा 153 ख,295ए,298,505(2),124ए की बढ़ोतरी कर हीर खान के ऊपर वैधानिक कार्यवाही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.