प्रयागराज: जनपद के कौंधियारा क्षेत्र में देर रात बारिश के साथ शुरू हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने का अनुमान है. शाम 8 बजे के बाद से सेहरा देवरी गौरा गिधौरा नौगवा आदि गांवों में बारिश के साथ जोरदार ओले पड़े.
इस बार प्रकृति एकदम किसानों के विपरीत हो गयी है, जबकि कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण काफी किसानों की खेतों में बोयी गयी फसल खराब हो गयी थी. उसके बाद भी कुछ किसान बुवाई कर चुके थे, कुछ बुवाई की तैयारी दोबारा कर रहे थे, लेकिन आज फिर जोरदार ओले गिरने के साथ हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचना निश्चित हो गया है.
इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज: STF ने किया TET परीक्षा में सेंध लगाने वाले हाईटेक गैंग का पर्दाफाश