ETV Bharat / state

प्रयागराज: बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को भारी नुकसान - प्रयागराज में बारिश के साथ गिरे ओले

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देर रात बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. इससे जहां किसानोंं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं मौसम भी सर्द हो गया है. इस बेमौसम बारिश और ओले गिरने से हर कोई परेशान है.

etv bharat
प्रयागराज में बारिश के साथ गिरे ओले.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:09 AM IST

प्रयागराज: जनपद के कौंधियारा क्षेत्र में देर रात बारिश के साथ शुरू हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने का अनुमान है. शाम 8 बजे के बाद से सेहरा देवरी गौरा गिधौरा नौगवा आदि गांवों में बारिश के साथ जोरदार ओले पड़े.

इस बार प्रकृति एकदम किसानों के विपरीत हो गयी है, जबकि कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण काफी किसानों की खेतों में बोयी गयी फसल खराब हो गयी थी. उसके बाद भी कुछ किसान बुवाई कर चुके थे, कुछ बुवाई की तैयारी दोबारा कर रहे थे, लेकिन आज फिर जोरदार ओले गिरने के साथ हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचना निश्चित हो गया है.

प्रयागराज: जनपद के कौंधियारा क्षेत्र में देर रात बारिश के साथ शुरू हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने का अनुमान है. शाम 8 बजे के बाद से सेहरा देवरी गौरा गिधौरा नौगवा आदि गांवों में बारिश के साथ जोरदार ओले पड़े.

इस बार प्रकृति एकदम किसानों के विपरीत हो गयी है, जबकि कुछ दिन पहले हुई बारिश के कारण काफी किसानों की खेतों में बोयी गयी फसल खराब हो गयी थी. उसके बाद भी कुछ किसान बुवाई कर चुके थे, कुछ बुवाई की तैयारी दोबारा कर रहे थे, लेकिन आज फिर जोरदार ओले गिरने के साथ हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचना निश्चित हो गया है.

प्रयागराज में बारिश के साथ गिरे ओले

इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज: STF ने किया TET परीक्षा में सेंध लगाने वाले हाईटेक गैंग का पर्दाफाश

Intro:अचानक सुरू हुई ओलों की बरसात से हर कोई है परेशानBody:रिपोर्ट ...राजेन्द्र प्रताप सिंह

मो..8896631463
बारा प्रयागराज..
कौधियारा क्षेत्र मे अभी थोडी देर पहले पानी की बूदो की जहग सुरू हुई ओलो की बरसात | शाम 8 बजे के बाद से सेहरा देवरी गौरा गिधौरा नौगवा आदि गांवों मे बारिश व जोरदार पत्थर पड़ रहा है | पत्थर पडने से किसानो की अपूरणीय क्षति हो रही है | जब कि इस बार प्रकृति एकदम किसानो के विपरीत हो गयी है | जब कि कुछ दिन पहले हुई बारिस के कारण काफी किसानों की खेतो मे बोई गयी फसल की बीजमारी हो गयी थी | उसके बाद भी कुछ किसान बुवाई कर चुके थे कुछ बुवाई की तैयारी दोबारा कर रहे थे | लेकिन आज फिर जोर दार ओले गिरने के साथ हुई वारिस से किसानो को भारी नुकसान पहुचना निश्चित हो गया | जब कि 30 मिनट तक पत्थरों की बारिश लगातार होती रही जिससे किसानों की फसलो का ज्यादा ही नुकसान हुआ होगा |Conclusion:प्रकृति के कहर से जहां कोई नहीं बच सका वही बीती रात क्षेत्र में हुई आसमान से ओलो की बारिश के कारण क्षेत्रीय किसानों की अपूरणीय क्षति हुई है |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.