प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गर्मी ने समय से पहले दस्तक दी है. प्रयागराज में सुबह से ही तेज धूप और गर्मी से आम जनजीवन पर असर पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. आमतौर पर होली से पहले गुलाबी ठंड रहती थी, लेकिन इस बार फरवरी के जाते-जाते सर्दी विदा ले चुकी है.
35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
पूर्व के वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो गर्मी ने दो सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. संगमनगरी में सोमवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. जो अपेक्षाकृत लगभग 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. लोग गर्मी और उमस से परेशान दिखे. बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.
मच्छर जनित बीमारियों में बढ़ोतरी
मार्च के शुरुआती दिनों में बढे़ तापमान को देखकर लोग मई-जून में पड़ने वाली गर्मी से घबरा रहे हैं. ऐसे में छात्र भी खासा परेशान हैं. तेज धूप और उमस की वजह से कोचिंग आने-जाने वाले छात्रोंं को दिक्कत हो रही है. एकाएक बढ़े तापमान से बच्चों में बीमारियां बढ़ रही हैं. सर्दी, जुकाम, बुखार समेत कई मच्छर जनित बीमारियां डेंगू मलेरिया और एंजाइटी तेजी से फैल रही है. यही कारण है कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.