प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में विधानसभा चुनाव के दौरान विवादित बयानबाजी के मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी. मामले की सुनवाई अब अगले सप्ताह होगी. यूपी पुलिस ने इस मामले में जांच पूरी कर अब्बास के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसी चार्जशीट को अब्बास अंसारी ने चुनौती दी है.
इसमें कहा गया है कि चुनाव आयोग पहले ही इस मामले में याची के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है. साथ ही यह आपराधिक मामला नहीं हैं, बल्कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है. याचिका में चार्जशीट रद्द करने की मांग की गई है. गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान अब्बास अंसारी ने अफसरों को धमकी देते हुए कहा था कि पहले उनसे हिसाब लिया जाएगा, उसके बाद उनका ट्रांसफर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में विवादित बयानबाजी का मामला, अब्बास अंसारी की याचिका पर 9 सितंबर को अगली सुनवाई